Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगातार क्यों बढ़ रहा मुकेश अंबानी की इस कंपनी के शेयरों का भाव, 7वें दिन भी तेजी, चार महीने में 40% रिटर्न

    Jio Finance Share यह 7वां ट्रेडिंग सेशन है जब जियो फाइनेंस के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। हाल ही में लगातार पॉजिटिव डेवलपमेंट के चलते इस कंपनी के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। हाल ही में कंपनी को ब्लैकरॉक के साथ ब्रोकिंग फर्म शुरू करने के लिए मंजूरी मिली है।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Mon, 30 Jun 2025 10:42 AM (IST)
    Hero Image
    जियो फाइनेंस के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

    नई दिल्ली। जियो फाइनेंस (Jio Finance Share)  के शेयरों में पिछले 7 दिनों से लगातार तेजी जारी है। इसकी वजह कंपनी से जुड़े लगातार पॉजिटिव डेवलपमेंट हैं। पिछले एक सप्ताह में यह शेयर 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया है। हाल ही में जियो फाइनेंस को ब्लैकरॉक के साथ म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने की मंजूरी मिली थी और बीते शुक्रवार को कंपनी के लिए एक और बड़ी खबर आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार, 27 जून को जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स की कंपनी के साथ जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग को ब्रोकरेज फर्म के रूप में ऑपरेशन शुरू करने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से मंजूरी मिल गई है। जियो फाइनेंस के शेयर आज भी तेजी के साथ 327 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

    ब्लैकरॉक और जियो फाइनेंस में ज्वाइंट वेंचर

    ब्लैकरॉक, अमेरिका की मशहूर एसेट मैनेजमेंट कंपनी है जो दुनिया की सबसे एएमसी भी है। यह कंपनी ज्वाइंट वेंचर के तहत जियो फाइनेंस के साथ म्यूचुअल फंड और ब्रोकिंग कारोबार शुरू करने जा रही है।

    ये भी पढ़ें- 20 करोड़ तक सैलरी, कमीशन और भी बहुत कुछ; RIL के कार्यकारी निदेशक के तौर पर अनंत अंबानी को क्या-क्या मिलेगा?

    हाल ही में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी पेमेंट्स बैंक सब्सिडियरी में ₹190 करोड़ का निवेश किया है। इसके अलावा, इसने ₹104.54 करोड़ में जियो पेमेंट्स बैंक में भारतीय स्टेट बैंक की पूरी 17.8% हिस्सेदारी भी खरीद ली है।

    ये भी पढ़ें- अदाणी ग्रुप से 6500 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद भागे इस सरकारी कंपनी के शेयर, एक साल से चल रहे थे घाटे में

    जियो फाइनेंशियल के शेयरों ने जून में 14% का उछाल दिखाया है, जबकि मई में यह 10%, अप्रैल में 14.5% और मार्च में 9.5% की तेजी दिखा चुका है। वहीं, पिछले 5 सालों में जियो फाइनेंस के शेयर 52% रिटर्न डिलीवर कर चुके हैं।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)