Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदाणी ग्रुप से 6500 करोड़ का ऑर्डर, रेटिंग भी हुई अपग्रेड; बाजार खुलते ही भागे इस महारत्न कंपनी के शेयर

    BHEL shares भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयर अदाणी ग्रुप से एक बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद तेजी के साथ खुले। बीएचईएल को 27 जून को अदाणी समूह की कंपनी अदाणी पावर से 6 प्रमुख थर्मल पावर यूनिट्स के लिए महत्वपूर्ण उपकरण की सप्लाई और ऑपरेशन की निगरानी के लिए नया ऑर्डर मिला है।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Mon, 30 Jun 2025 09:37 AM (IST)
    Hero Image
    रत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयरों में तेजी

    नई दिल्ली। देश की महारत्न कंपनी, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL share) के शेयरों में तगड़ा उछाल देखने को मिला है। दरअसल, इस दिग्गज सरकारी कंपनियों के शेयरों में यह तेजी अदाणी ग्रुप से एक बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद आई है। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयर 3 फीसदी की बढ़त के साथ 272 रुपये के स्तर पर खुले और 266 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। अदाणी ग्रुप ने इस सरकारी कंपनी को 6500 करोड़ का एक कॉन्ट्रैक्ट दिया है। वहीं, इसकी रेटिंग भी अपग्रेड हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएचईएल को 27 जून को अदाणी समूह की कंपनी अदाणी पावर से 6 प्रमुख थर्मल पावर यूनिट्स के लिए महत्वपूर्ण उपकरण की सप्लाई और ऑपरेशन की निगरानी के लिए नया ऑर्डर मिला है।

    किन सामानों की सप्लाई के लिए मिला ऑर्डर

    बीएचईएल ने 27 जून को बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसे अदानी पावर से 800 मेगावाट की 6 थर्मल इकाइयों के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है। बीएचईएल ने एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से बताया कि बीएचईएल को अदाणी ग्रुप से मिले ₹6,500 करोड़ के कॉन्ट्रेक्ट में स्टीम टर्बाइन जनरेटर और सहायक उपकरणों की आपूर्ति करनी होगी। इसके साथ ही थर्मल पावर के निर्माण और कमीशनिंग के मेंटनेंस का काम शामिल है।

    ये भी पढ़ें- बिना UAN नंबर के कैसे करें PF Balance चेक, ये है सबसे आसान तरीका, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    इस ऑर्डर के साथ बीएचईएल की प्रोजेक्ट पाइपलाइन में इज़ाफा हुआ है, और यह वित्त वर्ष 2024-25 में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। अप्रैल में कंपनी ऑर्डर फ्लो ₹92,534 करोड़ था।

    कैसा रहा BHEL के शेयरों का प्रदर्शन

    भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 6 महीनों में 16 फीसदी रिटर्न डिलीवर किया, जबकि एक साल में 11 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। लेकिन, लंबी अवधि में इस स्टॉक ने करीब 600 फीसदी रिटर्न दिया है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)