Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 करोड़ तक सैलरी, कमीशन और भी बहुत कुछ; RIL के कार्यकारी निदेशक के तौर पर अनंत अंबानी को क्या-क्या मिलेगा?

    रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) को मई में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया था। उन्हें ₹10 करोड़ से ₹20 करोड़ सालाना सैलरी मिलेगी साथ ही कई तरह की सुविधाएं भी मिलेगी। अनंत अपने भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं।

    By Gyanendra Tiwari Edited By: Gyanendra Tiwari Updated: Sun, 29 Jun 2025 05:12 PM (IST)
    Hero Image
    RIL के कार्यकारी निदेशक के तौर पर अनंत अंबानी को क्या-क्या मिलेगा

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी को मई बड़ी जिम्मेदारी मिली थी। उन्हें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया था। अब उनको मिलने वाली सैलरी और भत्तों के बारे में जानकारी दी गई है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनंत अंबानी की नियुक्ति के साथ ही उन्हें हर साल 10 से 20 करोड़ रुपये की सैलरी मिलेगी। इसके साथ उन्हें और भी कई सारी सुविधाएं मिलेंगी।

    अनंत को मिलने वाली सैलरी और सुविधाएं

    नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने 30 साल के अनंत अंबानी को 10 से 20 करोड़ रुपये की सालाना सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा, उन्हें आवास (या किराया भत्ता), घर के रखरखाव, बिजली, पानी, गैस, फर्नीचर और मरम्मत जैसी सुविधाओं के लिए खर्च दिया जाएगा। इसके अलावा बिजनेस टूर के दौरान ठहरने, भोजन करने सहित अन्य सभी खर्च कंपनी उठाएगी।

    अनंत अंबानी 2015 से ही रिलायंस ग्रुप के साथ जुड़े हैं। इस दौरान उन्होंने तेल-से-रसायन (O2C) कारोबार में कच्चे तेल की खरीद, रिफाइनरी संचालन और उत्पादों की आपूर्ति जैसे क्षेत्रों में काम किया।

    वह रिलायंस इंडस्ट्री के नए ऊर्जा और सामग्री व्यवसायों, विशेष रूप से सौर पैनल निर्माण और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में एक्टिव हैं। इसके साथ ही वह रिलायंस फाउंडेशन और वन्यजीव संरक्षण पहल वंतारा को भी संभाल रहे हैं।

    एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनने वाले मुकेश अंबानी के पहले बेटे

    इससे पहले मुकेश अंबानी ने 2023 में अपने तीनों बच्चों - जुड़वां आकाश और ईशा, तथा अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में शामिल किया था। लेकिन सबसे पहले अनंत अंबानी को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया था। आकाश अंबानी और ईशा अंबानी अभी नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।

    नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में तीनों को कोई वेतन नहीं मिलता था। सिर्फ 4 लाख रुपये की बैठक शुल्क और 97 लाख रुपये का प्रॉफिट कमीशन दिया गया था। अनंत अंबानी की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्ति ने उन्हें अपने भाई-बहनों से एक कदम आगे कर दिया। आकाश और ईशा अभी भी गैर-कार्यकारी निदेशक की भूमिका में हैं।