Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hdb Financial IPO Allotment मिला या नहीं? कैसे करें पता, यहां देखें पूरा प्रोसेस

    प्राइमरी मार्केट के बड़े आईपीओ में से एक Hdb Financial IPO की आज अलॉटमेंट (IPO Allotment Status) डेट है। इस आईपीओ को खरीदने के लिए कुल 16 गुना से भी ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए थे। अगर आपने भी इस आईपीओ में निवेश किया है और जानना चाहते हैं कि अलॉटमेंट मिला या नहीं तो नीचे दिए गए स्टेप्स से पता कर सकते हैं।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Mon, 30 Jun 2025 11:02 AM (IST)
    Hero Image
    IPO Allotment Status: इस IPO आज होगा अलॉटमेंट, BSE-NSE पर ऐसे चेक करें स्टेटस

     नई दिल्ली। ग्रे मार्केट में अपने प्रीमियम के चलते Hdb Financial IPO निवेशकों के बीच काफी फेमस हो गया है। आज इस आईपीओ की अलॉटमेंट (IPO Allotment Status) होने वाली है। इसका मतलब है कि आज के दिन पता चलेगा कि किन-किन निवेशकों को ये आईपीओ मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी भी आईपीओ की अलॉटमेंट Registrar और जिस एक्सचेंज में वे लिस्ट होने वाला है, वहां से पता कर सकते हैं। सबसे पहले हम जानेंगे कि आप एक्सचेंज से अलॉटमेंट कैसे पता कर सकते हैं। ये एक मेनबोर्ड कैटेगरी का आईपीओ है, इसलिए ये बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होगा।

    BSE पर कैसे करें अलॉटमेंट चेक?

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको बीएसई एप्लीकेशन चेक वेबसाइट पर जाना होगा।

    स्टेप 2- इसके बाद यहां आपको इश्यू टाइप Equity चुना होगा।

    स्टेप 3- फिर यहां इश्यू नेम पर कंपनी का नाम चुनना होगा।

    स्टेप 4- इसके बाद एप्लीकेशन नंबर या पैन नंबर दर्ज करना होगा।

    स्टेप 5- फिर I am not a rabot पर क्लिक कर, सर्च पर टेप करें।

    Nse पर कैसे करें चेक?

    स्टेप 1- इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल पर NSE Application Check सर्च करना होगा।

    स्टेप 2- यहां आपको Equity & SME IPO पर क्लिक करना होगा।

    स्टेप 3- फिर कंपनी का नाम सिलेक्ट करें। इसके बाद पैन नंबर या एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।

    स्टेप 4- लास्ट में सबमिट पर क्लिक करें। जिसके बाद स्क्रीन पर स्टेटस दिख जाएगा।

    इस आईपीओ का Registrar Mufg Intime India Private Limited है। Registrar से अलॉटमेंट चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

    कैसे करें चेक

    सबसे पहले आपको Mufg Intime India की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

    यहां Public Issue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

    इसके बाद कंपनी का नाम सेलेक्ट करें।

    फिर पैन नंबर या अन्य विकल्प को चुनें। इसके बाद चुने गए विकल्प का नंबर दर्ज करें।

    अंत में Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    यह भी पढ़ें:- IPO News: ये आईपीओ भर देगा आपकी झोली, निवेश का आखिरी मौका, देखें GMP से लेकर प्राइस बैंड तक सब कुछ