Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    indogulf cropsciences ipo का आज आखिरी दिन, कितना हुआ सब्सक्रिप्शन? आवेदन करें या नहीं? कितना GMP; देखें डिटेल

    IPO News सुबह 10.08 बजे तक इस आईपीओ का जीएमपी (IPO GMP) 17 रुपये दर्ज किया है। निवेशकों को इससे 15.32 फीसदी का फायदा होने वाला है। इस आईपीओ में ध्यान देने वाली बात ये है कि कर्मचारियों के लिए निवेश का विकल्प खोलने के बाद भी इसका कोटा आधा है।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Mon, 30 Jun 2025 10:30 AM (IST)
    Hero Image
    इस आईपीओ में निवेश का आखिरी मौका, जानिए डिटेल्स

    Indogulf cropsciences ipo में निवेश का आखिरी दिन है। इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज का IPO आज दोपहर 12.55 बजे तक 6.32 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल इन्वेस्टर्स 6.79 गुना सब्सक्राइब हो चुका है, जबकि Non-Institutional Investors 14.38 गुना सब्सक्राइब हुआ है। हालांकि, Indogulf Corpsciences ने आईपीओ में अपने कर्मचारियों के लिए जो कोटा रखा था, उसमें अब तक 65% आवेदन ही मिले हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indogulf Corpsciences IPO बेसिक डिटेल्स

    • प्राइस बैंड- 105 रुपये से 111 रुपये
    • लॉट साइज- 135 शेयर्स
    • न्यूनतम निवेश-14,985 रुपये

    इस आईपीओ का प्राइस बैंड 105 रुपये से 111 रुपये (Indogulf Corpsciences IPO Price Band) है। इसका लॉट साइज ( Indogulf Corpsciences IPO Lot Size) 135 शेयर्स का है। इसे खरीदने के लिए 14,985 रुपये निवेश करने होंगे। रिटेल निवेशक इसमें 2 लाख रुपये तक अधिकतम निवेश कर सकते हैं।

    इस आईपीओ के तहत कंपनी 1600 मिलियन फ्रेश इश्यू और 3,603,603 ऑफर फॉर सेल (Offer for Sale) शेयर्स जारी करेंगे। 26 जून को इसका आईपीओ ओपन हुआ था और आज शाम 5 बजे इसकी क्लोजिंग होनी है। आईपीओ ओपन होने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 58 करोड़ रुपये जुटाए थे। 

    इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज ने 1993 में अपना ऑपरेशन शुरू किया था। कंपनी भारत में फसल सुरक्षा उत्पादों, पौधों के पोषक तत्वों और जैविक उत्पादों के निर्माण के बिजनेस में लगी हुई है।

    Indogulf Cropsciences का GMP कितना है?

    इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम 10 रुपये है। यह करीब 9 फीसदी है। इसके अनुसार यह 121 रुपये के स्तर पर लिस्ट हो सकता है।

    कब होगा Indogulf Corpsciences का अलॉटमेंट

    इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज आईपीओ के लिए शेयरों का अलॉटमेंट 1 जुलाई को हो सकता है। रिफंड बुधवार, 2 जुलाई से शुरू होगा। रिफंड के बाद उसी दिन, जिसे शेयर अलॉट हुए होंगे उनके डीमैट अकाउंट में जमा किए जाएंगे। इसकी लिस्टिंग गुरुवार, 3 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर होगी।

    Indogulf Corpsciences IPO सब्सक्राइब करें या नहीं?

    हेम सिक्योरिटीज, मास्टरट्रस्ट कैपिटल, एड्रोइट, आनंद राठी, कैन मनी सिक्योरिटीज, बीपी वेल्थ, वेंचुरा सिक्योरिटीज, एसएमआईएफएस, मारवाड़ी फाइनेंशियल सर्विसेज और पृथ्वी फिनमार्ट जैसी प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों ने इस इश्यू को सब्सक्राइब करने की रेटिंग दी है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)