Hero Motors Ltd IPO: ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी लाने जा रही ₹1200 का IPO; सेबी के पास रि-फाइल किया आवेदन
Hero Motors Ltd IPO हीरो मोटोकॉर्प के अंतर्गत काम करने वाली हीरो मोटर्स लिमिटेड 1200 करोड़ का IPO लाने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने सेबी के पास DRHP को दोबारा फाइल किया है। खास बात ये है कंपनी ने इस बार IPO का साइज 300 करोड़ बढ़ा दिया है।
नई दिल्ली | ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी हीरो मोटर्स लिमिटेड बड़ा IPO (Hero Motors Limited IPO) लाने जा रही है। कंपनी ने सेबी (Sebi) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रास्पेक्टस यानी DRHP दोबारा फाइल किया है। इस बार कंपनी ने IPO का साइज 900 करोड़ से बढ़ाकर 1200 करोड़ रुपए कर दिया है। यानी अगर सबकुछ सही रहा तो बाजार में जल्द ही Hero Motors Limited का IPO आ सकता है और आप ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी में निवेश कर सकते हैं।
IPO में 10 रुपए फेस वैल्यू के शेयर
कंपनी के IPO में 10 रुपए फेस वैल्यू के शेयर होंगे, जिसमें 800 करोड़ रुपए की नई शेयर बिक्री और 400 करोड़ रुपए की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। OFS में ओपी मुंजाल होल्डिंग्स 390 करोड़ रुपए के शेयर बेचेगी, जबकि भाग्योदय इनवेस्टमेंट्स और हीरो साइकिल्स 5-5 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे।
कहां इस्तेमाल होगा IPO का पैसा?
कंपनी IPO से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कई कामों के लिए करेगी। इससे कंपनी का 285 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाने या फिर उसे कम करने का काम किया जाएगा। 237 करोड़ रुपए उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर प्लांट की प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने के लिए इक्विपमेंट खरीदने में लगेंगे। बाकी रकम अधिग्रहण, रणनीतिक योजनाओं और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए होगी।
क्या-क्या बनाती है कंपनी?
हीरो मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प के अंतर्गत काम काम करती है, जो भारत की टॉप ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक है। ये BMW, Ducati, और Hummingbird EV जैसे ग्लोबल क्लाइंट्स के लिए पावरट्रेन सॉल्यूशंस बनाती है।
कंपनी ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक और नॉन-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन सॉल्यूशंस बनाती है, जो दोपहिया, इलेक्ट्रिक बाइक और भारी वाहनों में इस्तेमाल होते हैं। कंपनी भारत, ब्रिटेन और थाईलैंड में 6 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स चलाती है। ये भारत में इलेक्ट्रिक बाइक पावरट्रेन में लीडिंग कंपनी है और CVT हब्स निर्यात करने वाली इकलौती कंपनी है।
Hyundai और Yamaha के साथ काम करती है कंपनी
कंपनी ने साल 2022 में Hyundai में हिस्सेदारी ली थी। इससे पहले साल 2021 में Japan की Yamaha Motors के साथ HYM ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक मोटर्स बनाने का वेंचर शुरू किया था। कंपनी साल 2023 में ‘ESYNC’ ब्रांड के तहत माइक्रो-मोबिलिटी के लिए इलेक्ट्रिक ड्राइव यूनिट्स में भी कदम रखा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।