बिस्कुट- नमकीन से चिप्स, चॉकलेट तक... पीएम मोदी के दीवाली तक GST में सुधार से क्या-क्या सस्ता होगा? एक्सपर्ट से जानें
स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी (79th Independence day) ने दीवाली पर नागरिकों को GST में सुधार (GST reform) का तोहफा देने की घोषणा की। एक्सपर्ट्स के अनुसार दरों के युक्तिकरण पर काम जारी है जिससे 10 रुपये से कम के FMCG उत्पाद जैसे बिस्कुट नमकीन आदि सस्ते हो सकते हैं।

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों को इस दीवाली (GST reform) एक बड़ा तोहफा देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने कहा, “इस दीवाली मैं आपको बड़ा तोहफ़ा देने वाला हूँ… हम नेक्स्ट जनरेशन GST सुधार ला रहे हैं। इससे टैक्स का बोझ घटेगा और टैक्स प्रक्रिया को और आसान बनाया जाएगा।”
ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि आखिर PM मोदी GST में कैसे सुधार और बदलाव की बात कर रहे हैं। तो चलिए एक्सपर्ट से समझते हैं कि दीवाली तक (what will become cheaper) आखिर क्या-क्या बदलने वाला है।
टैक्स कनेक्ट एडवाइजरी सर्विसेज LLP के पार्टनर विवेक जालन ने बताया कि GST काउंसिल की मीटिंग पिछले आठ महीनों से नहीं हुई है। इसके पीछे की वजह दरों के युक्तिकरण (Rate Rationalisation) का बड़ा काम जारी है। एक मंत्रियों का समूह (GoM) इस पर काम कर रहा है और उद्योग संगठनों के सभी सुझावों पर विचार कर रहा है।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर 0 दिखा कर हो रहा बड़ा खेल, क्या जितने का किए पेमेंट उतना मिल रहा फ्यूल; जानें कैसे बचें
दीवाली तक क्या-क्या हो सकता है सस्ता
एक्सपर्ट के मुताबिक, इस दीवाली आम उपभोक्ता के लिए कई वस्तुएं 5% के निचले GST स्लैब में लाई जा सकती हैं। इसमें 10 रुपये या उससे कम कीमत के छोटे पैकेट (सैशे) वाले FMCG उत्पाद शामिल हो सकते हैं। इसमें बिस्कुट- नमकीन, चिप्स, चॉकलेट आदि 10 रुपये के पैकेट में मिलती हैं।
सामाजिक दृष्टिकोण से, ऑटिज्म केंद्रों पर वर्तमान 18% GST को घटाकर 5% करने की संभावना है ताकि ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों के लिए सेवाएं सस्ती हो सकें। इस पर मार्च 2025 में संसद में भी चर्चा हुई थी।
इसके अलावा, आधुनिक युग की वस्तुएं जैसे ड्रोन जो अब युद्ध में भी व्यापक रूप से इस्तेमाल हो रहे हैं। इस पर GST दर घटाकर 5% की जा सकती है। इलेक्ट्रिक वाहनों की लिथियम-आयन बैटरी के पुर्जों पर वर्तमान 28% GST को घटाकर 18% करने का प्रस्ताव भी है, जिससे ‘इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर’ और GST प्रणाली की अक्षमताएं दूर हो सकें।
कौन-कौन सी चीजें सस्ती होंगी एक नजर में जानें
प्रधानमंत्री ने अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन में इन सुधारों के संकेत देते हुए कहा कि यह दीवाली देशवासियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।