Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी का लोगों को दीवाली गिफ्ट, GST टैक्स दरों में लाएगी कमी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस (independence day 2025) पर घोषणा की कि सरकार दिवाली तक gst में बड़े सुधार करेगी और टैक्स दरों को कम करेगी। उन्होंने कहा कि इससे व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को लाभ होगा। सरकार अनावश्यक अनुपालन को खत्म करने और कर प्रणाली को सरल बनाने के लिए भी काम कर रही है।

    By Jagran News Edited By: Ashish Kushwaha Updated: Fri, 15 Aug 2025 08:45 AM (IST)
    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को बड़ी आर्थिक राहत की सौगात देने के संकेत दिए।

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से अपने संबोधन में देश को बड़ी आर्थिक राहत की सौगात देने के संकेत दिए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार दिवाली तक वस्तु एवं सेवा कर (GST) में बड़े सुधार और टैक्स दरों में कमी लाने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST में आएंगे  सुधार

    प्रधानमंत्री ने कहा, “हम दिवाली तक नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म्स ला रहे हैं। इससे टैक्स व्यवस्था और सरल होगी और आम लोगों और व्यापारियों को सीधा लाभ मिलेगा।” उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में GST दरों में कटौती की जाएगी, जिससे व्यापारियों पर बोझ कम होगा और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: ये हैं उत्तर प्रदेश के 5 सबसे गरीब शहर, प्रतापगढ़ है सबसे नीचे; जानें बाकी के 4 कौन

    'रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म' की राह पर देश

    मोदी ने अपने भाषण में बीते दशक को “रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म” का दशक बताया। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में सरकार ने 40,000 से अधिक अनावश्यक अनुपालन (compliances) को खत्म किया है। इसके अलावा, नई आयकर संहिता (I-T Bill) में 280 से अधिक धाराओं को हटाया गया है, जिससे कर प्रणाली को सरल और अधिक पारदर्शी बनाया गया है।

    अगली पीढ़ी के सुधारों के लिए टास्क फोर्स का गठन

    प्रधानमंत्री ने यह भी घोषणा की कि सरकार अगली पीढ़ी के आर्थिक सुधारों के लिए एक विशेष टास्क फोर्स का गठन करेगी। यह टास्क फोर्स व्यापक ढंग से सुधारों की पहचान करेगी और उन्हें लागू करने की रणनीति तैयार करेगी।

    प्रधानमंत्री की घोषणाएं दिखाती है कि सरकार आने वाले महीनों में टैक्स सिस्टम को और ज्यादा सरल, पारदर्शी और अनुकूल बनाने पर जोर दे रही है। दिवाली से पहले GST में दरों की कटौती और सुधारों का लागू होना न केवल व्यापार जगत के लिए राहत भरा होगा, बल्कि उपभोक्ताओं के लिए भी महंगाई से थोड़ी राहत लेकर आ सकता है।