Oswal Pumps की लिस्टिंग में भगवा पहन NSE की घंटी बजाने क्यों पहुंचे बाबा रामदेव, गुप्ता परिवार से क्या है कनेक्शन
शुक्रवार को शेयर बाजार में ओसवाल पंप्स के आईपीओ (Oswal Pumps IPO) की लिस्टिंग हुई। NSE में आयोजित लिस्टिंग सेरेमनी में बाबा रामदेव भी मौजूद रहे। उन्होंने आईपीओ के लिस्ट होते ही एनएसई बेल बजाई। अब ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर बाबा रामदेव का गुप्ता परिवार के साथ क्या कनेक्शन है?
नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में ओसवाल पंप्स के आईपीओ (Oswal Pumps IPO) की लिस्टिंग हुई। NSE और BSE दोनों पर इसके शेयर लिस्ट हुए। NSE पर ओसवाल पंप्स के शेयर इश्यू प्राइस से 3.26 फीसदी उछलकर 634 रुपये तो BSE पर 2.93% चढ़कर 632 रुपये में लिस्ट हुए। लिस्टिंग के तुरंत बाद, ओसवाल पंप्स के शेयर की कीमत बीएसई पर ₹649.15 प्रति शेयर और एनएसई पर ₹652.00 प्रति शेयर के हाई स्तर पर पहुंच गई। NSE एक्सचेंज में ओसवाल पंप्स लिमिटेड की लिस्टिंग के दौरान पतंजलि के बाबा रामदेव भी पहुंचे। उन्होंने भी ओसवाल ग्रुप के प्रमोटरों के साथ NSE की घंटी बजाई। Baba Ramdev के घंटी बजाने का वीडियो भी सामने आया है। आइए जानते हैं कि आखिर गुप्ता परिवार के साथ उनका क्या कनेक्शन है।
बाबा रामदेव ने क्यों बजाई घंटी?
NSE में लिस्ट होने वाली कंपनियों के लिए बेल रिंगिंग सेरेमनी रखी जाती है। आज शेयर मार्केट में BSE और NSE प्लेटफॉर्म पर ओसवाल पंप्स के IPO की लिस्टिंग हुई। इसलिए एनएसई में बेल रिंगिंग समारोह था। इस समारोह में पतंजली ग्रुप के बाबा रामदेव भी पहुंचे थे। कंपनी के प्रमोटरों के साथ उन्होंने भी बेल बजाई।
The #NSEBell has rung in the celebration of the listing of Oswal Pumps Limited at our exchange @NSEIndia.#NSEIndia #listing #IPO #StockMarket #ShareMarket #OswalPumpsLimited @ashishchauhan pic.twitter.com/JX6P5TrqmA
— NSE India (@NSEIndia) June 20, 2025
Oswal Pumps आईपीओ की लिस्टिंग आज बाजार की उम्मीदों से कम रही। ओसवाल पंप्स IPO GMP ने आज करीब 7% प्रीमियम पर शुरुआत का संकेत दिए थे। लेकिन उसके अनुसार मार्केट में इसकी लिस्टिंग नहीं हुई।
ओसवाल पंप्स आईपीओ में 890 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर और प्रमोटर विवेक गुप्ता द्वारा 81 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल थी। कंपनी ने IPO के जरिए कुल 497.34 करोड़ रुपये जुटाए। ओसवाल पंप्स ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में ₹761.23 करोड़ का रेवेन्यू और ₹97.67 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
क्या है बाबा रामदेव का ओसवाल पंप्स से कनेक्शन?
ओसवाल पंप्स की स्थापना पदम सेन गुप्ता ने 2003 में की थी। उन्होंने मोनोब्लॉक पंपों के निर्माण के साथ ऑपरेशन शुरू किया था। कंपनी सौर ऊर्जा से चलने वाले और ग्रिड से जुड़े सबमर्सिबल और मोनोब्लॉक पंप, इंडक्शन और सबमर्सिबल मोटर्स वाली इलेक्ट्रिक मोटर और सोलर मॉड्यूल बनाती है। इन सबको कंपनी ओसवाल ब्रांड के तहत मार्केट में सेल करती है। बात करें ओसवाल पंप्स के साथ बाबा रामदेव के कनेक्शन की तो पदम सेन गुप्ता हरियाणा में पतंजलि उत्पादों के प्रमुख डिस्ट्रीब्यूटर हैं। यहीं कारण हैं कि बाबा रामदेव के गुप्ता परिवार से नजदीकी संबंध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।