Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक झटके में मालामाल होंगे निवेशक! Tata की ये कंपनी हर शेयर पर दे रही 25 रुपए का डिविडेंड

    टाटा ग्रुप की कंपनी बनारस होटल्स 25 रुपये का डिविडेंड (Benares Hotels ₹25 dividend) दे रही है। 12 अगस्त को होने वाली कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग में डिविडेंड देने के फैसले पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। Tata समूह की यह कंपनी ने अपने सेक्टर में लगातार अच्छा ग्रोथ हासिल कर रही है।

    By Gyanendra Tiwari Edited By: Gyanendra Tiwari Updated: Fri, 20 Jun 2025 01:50 PM (IST)
    Hero Image
    Tata की ये कंपनी हर शेयर पर दे रही 25 रुपए का डिविडेंड

    नई दिल्ली। टाटा की होटल सेक्टर (Tata hotel stock) की कंपनी बनारस होटल्स अपने निवेशकों को हर शेयर पर 25 रुपये का डिविडेंड दे रही है । 28 अप्रैल को हुई बोर्ड मीटिंग में डिविडेंड को लेकर सिफारिश की गई थी। 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 250% का डिविडेंड ((Benares Hotels Dividend) देगी। हालांकि, इस फैसले पर अंतिम फैसला मंगलवार, 12 अगस्त, 2025 को होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग में लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata की होटल कंपनी बनारस होटल्स BSE स्मॉलकैप इंडेक्स का हिस्सा है। इसका मार्केट कैप 1,542.62 करोड़ रुपये है। इसके शेयर केवल BSE पर ही लिस्टेड हैं। Benares Hotels का मार्केट कैप 1269.06 करोड़ रुपये का है।

    डिविडेंड पर लगने वाले टैक्स को लेकर कंपनी ने दी जानकारी

    20 जून का जारी की गई एक प्रेस रिलीज में Benares Hotels ने डिविडेंड पर लगने वाले टैक्स को लेकर निवेशकों को सूचित किया। कंपनी ने बताया कि वित्त अधिनियम, 2020 के अनुसार, 1 अप्रैल, 2020 से डिविडेंड टैक्सेबल है। शेयरधारकों को मिलने वाले डिविडेंड पर नियम के अनुसार टैक्स लगेगा। कंपनी ने कहा कि उसने अपने शेयरधारकों को ईमेल के जरिए सूचित किया कि टैक्स रोका जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- ट्रंप को दरकिनार, चीन को झटका देकर Apple ने भारत को फिर दिया अरबों का तोहफा; करोड़ों भारतीयों को ऐसे होगा फायदा

    बनारस होटल्स ने अपने प्रेस रिलीज में कहा कि इनकम टैक्स के अधिनियम 1961 के तहत जिसे वित्त अधिनियम, 2020 द्वारा संशोधित किया गया है, यह अनिवार्य है कि 1 अप्रैल, 2020 के बाद किसी कंपनी द्वारा भुगतान या वितरित किए गए डिविडेंड पर टैक्स काटकर ही शेयरधारकों को दिया जाएगा। ऐसे में अगर एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी डिविडेंड देने के फैसले पर मुहर लगती है तो टैक्स कटने के बाद ही (लागू होने पर) ही डिविडेंड का पैसा शेयरधारकों के बैंक अकाउंट में क्रेडिट होगा।

    क्या है कंपनी के शेयर का भाव

    Benares Hotels Ltd के शेयर आज बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं। इस खबर को लिखते समय बनारस होटल्स के शेयर 9762 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे है। आज इसके शेयर 9788.00 तक गए। इसके 52 वीक हाई की बात करें तो यह 12,499.95 रुपये के स्तर तक गया था। वहीं, इसका 52 वीक लो 7,400.00 है।   

    यह भी पढ़ें-एक शेयर पर मिलेंगे 210 रुपये, इस तारीख तक खाते में आएगा पैसा, बजाज ग्रुप की यह कंपनी दे रही सबसे बड़ा डिविडेंड

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)