एक शेयर पर मिलेंगे 210 रुपये, इस तारीख तक खाते में आएगा पैसा, बजाज ग्रुप की यह कंपनी दे रही सबसे बड़ा डिविडेंड
Bajaj Auto Ltd Dividend बजाज ऑटो ने प्रति शेयर ₹210 का डिविडेंड घोषित किया था और आज इसकी रिकॉर्ड डेट है। यह बजाज ऑटो द्वारा अपने शेयरधारकों के लिए घोषित अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है जो कंपनी द्वारा 2021 2022 और 2023 में प्रति शेयर दिए गए ₹140 से ज्यादा है।

नई दिल्ली। बजाज ग्रुप की एक कंपनी के शेयर आज सुर्खियों में है, क्योंकि यह अपने शेयरधारकों को 210 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी के स्टॉक 20 जून को एक्स डिविडेंड ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि, बजाज ऑटो के शेयर 2 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बजाज ऑटो लिमिटेड ने तिमाही नतीजे घोषित करते समय अपने पात्र शेयरधारकों को 210 रुपये का डिविडेंड देने के ऐलान किया था, और इसके लिए 20 जून को रिकॉर्ड तय की थी। ऐसे में जिन निवेशकों के डीमैट अकाउंट में रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी के शेयर होंगे वे डिविडेंड के पाने के हकदार होंगे। हालांकि, आज शेयर खरीदने वालों को यह लाभ नहीं मिलेगा।
कब मिलेगा डिविडेंड का पैसा
बजाज ऑटो ने प्रति शेयर ₹210 का डिविडेंड घोषित किया है, और कंपनी की एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। अनुमोदन के बाद, कंपनी 8 अगस्त, 2025 को या उससे पहले पात्र शेयरधारकों को डिविडेंड की रकम का भुगतान करेगी। इस डिविडेंड पेआउट की कुल वैल्यू ₹5,864 करोड़ होगी।
सबसे बड़ा डिविडेंड
यह बजाज ऑटो द्वारा अपने शेयरधारकों के लिए घोषित अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है, जो कंपनी द्वारा 2021, 2022 और 2023 में प्रति शेयर दिए गए ₹140 से ज्यादा है।
बजाज ऑटो लिमिटेड के शेयरों ने रिटर्न के लिहाज से निवेशकों को निराश किया है, क्योंकि पिछले एक साल में इस कंपनी के स्टॉक ने करीब 14 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, 5 सालों में यह ऑटो शेयर 200% से ज्यादा चढ़ा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।