Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एक शेयर पर मिलेंगे 210 रुपये, इस तारीख तक खाते में आएगा पैसा, बजाज ग्रुप की यह कंपनी दे रही सबसे बड़ा डिविडेंड

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 11:42 AM (IST)

    Bajaj Auto Ltd Dividend बजाज ऑटो ने प्रति शेयर ₹210 का डिविडेंड घोषित किया था और आज इसकी रिकॉर्ड डेट है। यह बजाज ऑटो द्वारा अपने शेयरधारकों के लिए घोषित अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है जो कंपनी द्वारा 2021 2022 और 2023 में प्रति शेयर दिए गए ₹140 से ज्यादा है।

    Hero Image
    कंपनी के स्टॉक 20 जून को एक्स डिविडेंड ट्रेड कर रहे हैं।

    नई दिल्ली। बजाज ग्रुप की एक कंपनी के शेयर आज सुर्खियों में है, क्योंकि यह अपने शेयरधारकों को 210 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी के स्टॉक 20 जून को एक्स डिविडेंड ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि, बजाज ऑटो के शेयर 2 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बजाज ऑटो लिमिटेड ने तिमाही नतीजे घोषित करते समय अपने पात्र शेयरधारकों को 210 रुपये का डिविडेंड देने के ऐलान किया था, और इसके लिए 20 जून को रिकॉर्ड तय की थी। ऐसे में जिन निवेशकों के डीमैट अकाउंट में रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी के शेयर होंगे वे डिविडेंड के पाने के हकदार होंगे। हालांकि, आज शेयर खरीदने वालों को यह लाभ नहीं मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब मिलेगा डिविडेंड का पैसा

    बजाज ऑटो ने प्रति शेयर ₹210 का डिविडेंड घोषित किया है, और कंपनी की एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। अनुमोदन के बाद, कंपनी 8 अगस्त, 2025 को या उससे पहले पात्र शेयरधारकों को डिविडेंड की रकम का भुगतान करेगी। इस डिविडेंड पेआउट की कुल वैल्यू ₹5,864 करोड़ होगी।

    ये भी पढ़ें- Oswal Pumps Listing: दमदार थे अनुमान पर सुस्त रही लिस्टिंग, जानिए किस भाव पर लिस्ट हुए ओसवाल पंप्स के शेयर

    सबसे बड़ा डिविडेंड

    यह बजाज ऑटो द्वारा अपने शेयरधारकों के लिए घोषित अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है, जो कंपनी द्वारा 2021, 2022 और 2023 में प्रति शेयर दिए गए ₹140 से ज्यादा है।

    ये भी पढ़ें- दो भाइयों की लड़ाई में गिर गया इस नामी टीवी चैनल का शेयर, करोड़ों रुपये की हेराफेरी के आरोप

    बजाज ऑटो लिमिटेड के शेयरों ने रिटर्न के लिहाज से निवेशकों को निराश किया है, क्योंकि पिछले एक साल में इस कंपनी के स्टॉक ने करीब 14 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, 5 सालों में यह ऑटो शेयर 200% से ज्यादा चढ़ा है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)