दो भाइयों की लड़ाई में गिर गया इस नामी टीवी चैनल का शेयर, करोड़ों रुपये की हेराफेरी के आरोप
Sun TV Stock Price मारन फैमिली में दो भाइयो कलानिधि और दयानिधि मारन के बीच कानूनी विवाद के चलते सन टीवी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है और स्टॉक 4 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है। नोटिस में कलानिधि मारन पर धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

नई दिल्ली। साउथ के लोकप्रिय चैनल सन टीवी के शेयरों में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। इस गिरावट की वजह दो भाइयों के बीच हुए विवाद के कारण आई है। दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने अपने भाई कलानिधि को कानूनी नोटिस भेजा है। इसके बाद भारत के सबसे बड़े मीडिया नेटवर्कों में से एक सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड के मालिकों के बीच पारिवारिक विवाद सामने आ गया है।
इस नोटिस में आरोप लगाया गया है कि चेन्नई स्थित मीडिया समूह के अध्यक्ष और दयानिधि के अरबपति भाई कलानिधि मारन "धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग" समेत कई गलत गतिविधियों में शामिल रहे हैं।
दयानिधि मारन ने इसमें कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न को 2003 में स्थापित बेसिक स्ट्रक्चर में बहाल करने की मांग की है। 10 जून 2025 की तारीख वाला नोटिस कलानिधि मारन और उनकी पत्नी कावेरी मारन सहित सात अन्य प्रतिवादियों को भेजा गया है।
विवाद के बीच शेयरों में गिरावट
मारन फैमिली के बीच हुए इस विवाद के सामने आने के बाद सन टीवी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है, और स्टॉक 4 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है। 19 जून को 612 रुपये के क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले सन टीवी के शेयर 598 रुपये के स्तर पर खुले और 4 फीसदी की गिरावट के साथ 588 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
नोटिस में गंभीर आरोप
इस नोटिस में आरोप लगाया गया है, "12,00,000 इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट के लिए 1.2 करोड़ रुपये के कथित भुगतान और उस समय पर 12,00,000 इक्विटी शेयरों के वास्तविक अनुमानित मूल्य 3500 करोड़ रुपये के बीच का अंतर, कुछ और नहीं बल्कि आपराधिक आय है और आप सभी के पास 3498.8 करोड़ रुपये की अंतर राशि है, जो इसे बेदाग दिखाती है और इसलिए आप सभी लगातार मनी लॉन्ड्रिंग का कार्य कर रहे हैं।"
नोटिस में यह आरोप लगाया गया है कि कलानिधि ने 2023 में 5,926 करोड़ रुपये और अकेले 2024 में 455 करोड़ रुपये के डिविडेंड के तौर पर भी प्राप्त किया है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी खरीदने या बेचने की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।