Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Oswal Pumps Listing: दमदार थे अनुमान पर सुस्त रही लिस्टिंग, जानिए किस भाव पर लिस्ट हुए ओसवाल पंप्स के शेयर

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 10:31 AM (IST)

    Oswal Pumps IPO Listing ओसवाल पंप्स के पब्लिक इश्यू को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और यह 34.42 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के शेयर 634 रुपये पर लिस्ट हुए जो इसके 614 रुपये के आईपीओ प्राइस से सिर्फ 3.26 प्रतिशत अधिक है। बीएसई पर लिस्टिंग प्राइस 632 रुपये पर रहा।

    Hero Image
    ओसवाल पंप्स लिमिटेड के शेयर बाजार में लिस्ट हुए।

    नई दिल्ली। ओसवाल पंप्स लिमिटेड के शेयर बाजार में लिस्ट हो गए हैं, लेकिन यह लिस्टिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। कंपनी के शेयर 634 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इसके 614 रुपये के आईपीओ प्राइस से सिर्फ 3.26 प्रतिशत अधिक है। बीएसई पर, यह आईपीओ मूल्य से 2.93 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए 632 रुपये पर खुला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी के आईपीओ में 890 करोड़ रुपये का नया इश्यू और 497 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल था। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 584-614 रुपये प्रति शेयर था। ओसवाल पंप्स के पब्लिक इश्यू को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, और यह 34.42 गुना सब्सक्राइब हुआ।

    शुरू से आखिरी तक GMP में दिखा उछाल

    ओसवाल पंप्स का आईपीओ 13 जून को खुला था। इश्यू ओपन होने से पहले और आखिरी तक इसके जीएमपी में लगातार तेजी देखने को मिल रही थी। एक समय ओसवाल पंप्स के शेयरो का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 82 रुपये रहा था।

    ये भी पढ़ें- दो भाइयों की लड़ाई में गिर गया इस नामी टीवी चैनल का शेयर, करोड़ों रुपये की हेराफेरी के आरोप

    बता दें कि ओसवाल पंप्स 2003 में स्थापित एक कंपनी है। यह कंपनी मोटर्स, पाइप और सोलर पंपिंग सिस्टम का प्रोडक्शन करती है। ओसवाल सोलर स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और ओसवाल ग्रीन इंडस्ट्रीज़ प्राइवेट लिमिटेड, इसकी सहायक कंपनियां हैं। कंपनी का पूरे भारत में 636 आउटलेट के साथ मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है। 2021 और 2024 के बीच, ओसवाल ने एशिया-प्रशांत, मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के 17 देशों में अपने उत्पादों का निर्यात भी किया।

    कंपनी ने आर्थिक मोर्चे पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है। दिसंबर 2024 तक कंपनी का रेवेन्यू 1,067 करोड़ रुपये था, और उसने 216 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया है, जो मुख्य रूप से बुनियादी ढांचे में विस्तार और मांग में वृद्धि के कारण हुआ।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)