ITR Filing 2025: इन तरीकों से हो रही आपकी कमाई तो भूलकर भी खुद से न भरें आईटीआर? लग सकती है बड़ी चपत
ITR Filing 2025 टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) भरने लगे हैं। अगर आप भी टैक्सपेयर हैं और इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि आखिर आईटीआर खुद से भरें या फिर चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) की मदद लें तो आपकी इस कन्फ्यूजन को हम दूर करेंगे। आइए जानते हैं किसे खुद से किसे CA से आईटीआर फाइल कराना चाहिए।
नई दिल्ली। अगर आप भी पिछले वित्त वर्ष की गई कमाई को लेकर ITR भरने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को फॉर्म 16 जारी कर दिए हैं। ऐसे में अब आईटीआर भरने का काम शुरू हो गया है। कुछ करदाताओं (Taxpayers) ने तो आईटीआर फाइल (ITR Filing Process) भी कर दिया है। लेकिन अब भी बहुत से लोग इस संशय में है कि आईटीआर खुद से भरें या फिर किसी CA यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट से भरवाएं। आइए जानते हैं।
इस बार सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज यानी CBDT ने इनकम टैक्स फाइल करने की लास्ट डेट को बढ़ाकर 31 जुलाई से 15 सितंबर कर दिया है। वैसे हर साल यह 31 जुलाई ही रहा करती थी। हालांकि, अगर आपको फॉर्म 16 मिल गया है तो लास्ट डेट का इंतजार करने से बेहतर है कि आप इसे भर दें।
खुद से भरें ITR या फिर CA से कराएं?
करदाताओं के मन में हमेशा एक सवाल रहता है कि आखिर उन्हें Income Tax Return खुद से भरना चाहिए या फिर उन्हें चार्टर्ड अकाउंटेंट से फाइल कराएं? इसका जवाब आपकी इनकम पर निर्भर करता है।
यह भी पढ़ें-एक झटके में मालामाल होंगे निवेशक! Tata की ये कंपनी हर शेयर पर दे रही 25 रुपए का डिविडेंड
इस पर टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आपकी इनकम के सोर्स लिमिटेड हैं या फिर आप सिर्फ नौकरी कर रहे हैं और कहीं से आय को कोई स्रोत नहीं है तो आप खुद से ITR फाइल कर सकते हैं।
वहीं, अगर आपकी आय के स्रोत कई सारे हैं जैसे आप बिजनेस भी करते हैं, शेयर मार्केट से भी पैसा कमाते हैं या आय के और भी कई स्रोत हैं तो आपको ITR भरने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट की मदद लेनी चाहिए। क्योंकि आपको बहुत से कानून और नियमों के बारे में जानकारी नहीं होगी और ऐसा हो सकता है कि आप आईटीआर फाइल करने में गलती कर दें। इसलिए आपको CA से ही इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल कराना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।