Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    विमान यात्री ध्यान दें, Flight कैंसल होना नहीं करेगा परेशान! Travel इंश्योरेंस आएगा काम; फायदे जान रह जाएंगे हैरान

    Updated: Sun, 28 Jan 2024 01:30 PM (IST)

    फ्लाइट से सफर करते हैं और अक्सर फ्लाइट कैंसल या डिले होने की चिंता रहती है तो ट्रैवल इंश्योरेंस आपके लिए ही है।ट्रैवल इंश्योरेंस के लिए बहुत कम रुपये खर्च करने की जरूरत होती है। वहीं कम कीमत चुकाने के बाद भी यह इश्योरेंस आपके लिए फायदे का सौदा बनता है। ट्रैवल इंश्योरेंस का फायदा फ्लाइट कैंसल और देरी से उड़ने दोनों ही स्थितियों में मिलता है।

    Hero Image
    विमान यात्री ध्यान दें, Flight कैंसल होना नहीं करेगा परेशान! यहां जानिए ट्रैवल इंश्योरेंस के फायदे

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। फ्लाइट से सफर करते हैं और अक्सर फ्लाइट कैंसल या डिले होने की चिंता रहती है तो ट्रैवल इंश्योरेंस आपके लिए ही है।

    क्या आप जानते हैं ट्रैवल इंश्योरेंस के लिए बहुत कम रुपये खर्च करने की जरूरत होती है। वहीं कम कीमत चुकाने के बाद भी यह इश्योरेंस आपके लिए फायदे का सौदा बनता है।

    डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस के क्या मिलते हैं फायदे

    डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस का फायदा फ्लाइट कैंसल और और देरी से उड़ने दोनों ही स्थितियों में मिलता है।

    अगर आप डोमेस्टिक फ्लाइट से सफर करते हैं और फ्लाइट को लेकर देर हो रही है तो होटल, कैब और खाने-पीने के बिल की चिंता नहीं करनी होगी-

    • फ्लाइट को लेकर देरी होने पर आप किसी होटल में आसानी से रुक सकते हैं।
    • फ्लाइट की वजह से होटल में रुक रहे हैं तो होटल तक जाने का कैब के खर्च की भी भरपाई हो जाती है।
    • होटल में रुकने ही नहीं, खाने-पीने के खर्चे को लेकर भी फायदा मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां से ले सकते हैं ट्रैवल इंश्योरेंस

    ट्रैवल इंश्योरेंस को आप अपने ट्रैवल एजेंट से ही ले सकते हैं। इसके अलावा, खुद की टिकट खुद बुक की है तो पेटीएम, मेक माई ट्रिप, पॉलिसी बाजार से भी ट्रैवल इंश्योरेंस लिया जा सकता है।

    ये भी पढ़ेंः myScheme: सरकारी योजनाएं खोजना नहीं रहा अब मुश्किल, सिंगल पोर्टल के साथ आसान हुआ जन-जन का काम

    इंश्योरेंस में कितना आता है खर्च

    खर्च की बात करें तो डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस का अलग-अलग खर्चा आता है। डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस का खर्च 100 से 150 रुपये प्रति यात्री पड़ता है।

    इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस का खर्च अलग-अलग देशों के हिसाब से अलग-अलग होता है। एशिया के लिए यह खर्च 1000 से 1200 रुपये प्रति यात्री होता है।

    वहीं, यूरोप के लिए यह खर्च 2000 से 2500 रुपये प्रति यात्री होता है। अमेरिका और कनाडा के लिए यह खर्च 3000 से 4000 रुपये प्रति यात्री होता है।