Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ayodhya Ram Mandir: केवल 1,622 रुपये में फ्लाइट से पहुंचे अयोध्या, इन शहरों में मिल रहा है ऑफर

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Tue, 23 Jan 2024 04:04 PM (IST)

    Flight Offer अयोध्या जाने के लिए आपके हवाई सफर को आसान और किफायती बनाने के लिए स्पाइसजेट (Spicejet) एयरलाइन ने एक ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर में अब केवल 1622 रुपये में फ्लाइट से अयोध्या जा सकते हैं। सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा सामरोह हुआ था। इसके बाद आज से आम जनता राम दर्शन कर सकते हैं।

    Hero Image
    केवल 1622 रुपये में फ्लाइट से पहुंचे अयोध्या

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) की प्राण-प्रतिष्ठा पूरी हो चुकी है। इस उत्सव को लेकर देश के साथ विदेश में भी खुशी का माहौल बना हुआ है। कल देश में दिवाली मनाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के कोने-कोने से लोग राम मंदिर के दर्शन के लिए आ रहे हैं। ऐसे में स्पाइसजेट (Spicejet) एयरलाइन ने इस पल को खास बनाने के लिए सस्ते फ्लाइट ऑफर का एलान किया है। कंपनी यह ऑफर देश के कई शहरों में शुरू करेगी।

    कंपनी ने इस ऑफर में 1,622 रुपये की फ्लाइट टिकट पेश किया है। कंपनी के अनुसार अब मुंबई-गोवा (Mumbai-Goa), दिल्ली-जयपुर (Delhi-Jaipur) और गुवाहाटी-बागडोगरा जैसे कई डोमेस्टिक फ्लाइट की टिकट मात्र 1,622 रुपये में मिलेगी। इन शहरों के अलावा कुछ और शहरों में भी इतने किराये पर फ्लाइट की सुविधा शुरू की गई है।

    कब से शुरू है ऑफर

    स्पाइसजेट का यह ऑफर 22 जनवरी 2024 से शुरू हो गया है और 28 जनवरी 2024 को खत्म हो जाएगा। इस ऑफर में आप 30 सितंबर 2024 तक के लिए फ्लाइट बुक कर सकते हैं। यह ऑफर केवल कुछ शहरों में शुरू किया गया है। इस ऑफर का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के तहत सीट अलॉट की जाती है।

    आपको बता दें कि ग्रुप बुकिंग पर इसका लाभ नहीं मिलता है। इसके अलावा इस ऑफर को किसी और ऑफर के साथ मर्ज नहीं कर सकते हैं। अगर इस योजना के तहत टिकट कैंसिल करते हैं तो कैंसिलेशन चार्ज के साथ पैसे वापस आएंगे।

    स्पाइसजेट की डायरेक्ट फ्लाइट

    1 फरवरी से स्पाइसजेट अयोध्या के लिए डायरेक्‍ट कनेक्टिविटी वाली फ्लाइट शुरू करेगी। यह फ्लाइट चेन्नई, अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, जयपुर, पटना और दरभंगा जैसे कई और शहरों में शुरू होगी। बता दें कि इस ऑफर में अयोध्या से आने-जाने वाली नई फ्लाइट पर इन्वेंट्री भी शामिल है।

    प्रमुख शहरों से अयोध्या के लिए फ्लाइट्स

    दिल्ली से अयोध्या की फ्लाइट्स

    इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस रोजाना दिल्ली से अयोध्या के लिए नॉन-स्टॉप फ्लाइट चला रहा है। वहीं स्पाइसजेट 1 फरवरी से दिल्ली से अयोध्या के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने वाला है।

    मुंबई से अयोध्या की फ्लाइट्स

    मुंबई से अयोध्या नॉन स्टॉप फ्लाइट सिर्फ इंडिगा ही चला रहा है। हालांकि इंडिगो और स्पाइसजेट की कई कनेक्टिंग मुंबई से अयोध्या के लिए उपलब्ध हैं।

    अहमदाबाद से अयोध्या

    अहमदाबाद से अयोध्या केलिए इंडिगो रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को फ्लाइट चला रहा है।

    पटना से अयोध्या

    स्पाइसजेट ने बताया है कि वह एक फरवरी से पटना से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है।