Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेयर बेचकर 2250 करोड़ रुपये जुटाएगी SpiceJet, 4% से अधिक टूटा शेयर

    By AgencyEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Tue, 12 Dec 2023 04:10 PM (IST)

    एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने आज अपनी नियामक फाइलिंग में कहा कि वह शेयर बिक्री के जरिए 2250 करोड़ रुपये जुटाएगी। एक नियामक फाइलिंग में एयरलाइन ने कहा कि 2250 करोड़ रुपये का इस्तेमाल स्पाइसजेट की उपस्थिति और बाजार विस्तार को बढ़ाने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा यह फंड कंपनी को मजबूत वित्तीय आधार प्रदान करेगा। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

    Hero Image
    एयरलाइन ने कहा कि इस फंड से कंपनी को मजबूत वित्तीय नींव मिलेगी।

    पीटीआई, नई दिल्ली। एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने आज रेगुलेटरी फाइलिंग में बाताया कि वो शेयर बेचकर 2,250 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसके लिए स्पाइसजेट के बोर्ड ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर इक्विटी शेयर/इक्विटी वारंट जारी करने को मंजूरी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए कंपनी जुटा रही फंड

    रेगुलेटरी फाइलिंग में एयरलाइन ने बताया कि 2250 करोड़ रुपये स्पाइसजेट की उपस्थिति और बाजार पहुंच को बढ़ाने के काम आएंगी। इसके अलावा इस फंड से कंपनी को मजबूत वित्तीय नींव मिलेगी।

    सितंबर तिमाही में हुआ था घाटा

    बीते सितंबर तिमाही के नतीजों के मुताबिक स्पाइसजेट को इस दौरान 428 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था। वहीं एक साल पहले की समान अवधि यानी वित्त वर्ष 23 के सितंबर तिमाही में कंपनी को 835 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था।

    4 प्रतिशत के अधिक टूटा शेयर

    आज स्पाइसजेट का शेयर 4.18 प्रतिशत यानी 2.53 रुपये टूटकर 58.04 पर बंद हुआ। वहीं आज शेयर बाजार भी लाल निशान पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 377 अंक गिरकर 69,551 अंक गिरकर बंद हुआ और निफ्टी 90 अंक फिसलकर 20,906 के स्तर पर बंद हुआ।

    आपको बता दें कि एयरलाइन ने कल ही यह जानकारी दी थी कि वो अपने शेयर एनएसई पर भी लिस्ट करने जा रही है। इस खबर के बाद एयरलाइन का शेयर 11 प्रतिशत से अधिक चढ़ा था।