Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saving Account से ज्यादा ब्याज देता है Recurring Deposit Account, रिस्क भी है कम, जानिए कितना होता है फायदा

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 09:30 PM (IST)

    बचत खाते चालू खाते सावधि जमा खाते के अलावा बैंक रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट का भी ऑप्शन देते हैं। लोगों को निवेश और सेविंग की आदत डलवाने के लिए इसकी शुरुआत हुई थी। यह एक निवेश उपकरण है जो लोगों को नियमित जमा करने और निवेश पर अच्छा रिटर्न अर्जित करने में मदद करता है। पढ़िए सेविंग अकाउंट से कैसे से इसमें ज्यादा फायदा।

    Hero Image
    रिकरिंग डिपॉजिट (RD) एक यूनिक टर्म डिपॉजिट है जो भारतीय बैंक ग्राहकों को देती हैं।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: बैंक में आपको कई तरह के खाते मिल जाएंगे। मसलन, सेविंग अकाउंट, करेंट अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट, इत्यादि। इसी तरह रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) अकाउंट भी होता है।

    आज हम आपको रिकरिंग डिपॉजिट के बारे में बताने जा रहे हैं कि रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट क्या होता है इसके क्या फायदे हैं।

    क्या होता है रिकरिंग डिपॉजिट?

    रिकरिंग डिपॉजिट (RD) एक यूनिक टर्म डिपॉजिट है जो भारतीय बैंक ग्राहकों को देती हैं। यह एक इंवेस्टमेंट टूल है जो लोगों को नियमित जमा करने और निवेश पर अच्छा रिटर्न दिलाने में मदद करता है। नियमित जमा और ब्याज के कारण, यह अक्सर यूजर्स को निवेश में लचीलापन और आसानी प्रदान करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: FPI और FII क्या होता है? दोनों में क्या है अंतर, किन वित्तीय उपकरणों में करते हैं निवेश, जानिए पूरी डिटेल

    एफडी से अलग से आरडी

    आपको बता दें कि आप आरडी को एफडी मत समझिए, दोनों अलग-अलग है। एक आरडी खाताधारक हर महीने एक निश्चित राशि का निवेश करना चुन सकता है और उस राशि पर अच्छा ब्याज अर्जित कर सकता है। आरडी सेविंग के साथ-साथ एक अच्छा निवेश उपकरण है।

    कितनी होती है समय सीमा?

    आरडी अकाउंट की अवधि अक्सर 6 महीने से 10 वर्ष के बीच होती है। बैंक व्यक्तियों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार अवधि चुनने का अवसर देते हैं।

    हालांकि एक बार जो ब्याज दर निर्धारित हो जाती है वो पूरे कार्यकाल में नहीं बदलती। मैच्योरिटी के बाद आरडी अकाउंट होल्डर को एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाता है जिसमें नियमित निवेश के साथ-साथ अर्जित ब्याज भी शामिल होता है।

    ये भी पढ़ें: Sovereign Gold Bond में इस दिन से कर सकते हैं निवेश, RBI ने प्रति ग्राम के लिए 5,923 रुपये तय किया रेट

    आरडी अकाउंट की क्या है विशेषता?

    • रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट का उद्देश्य लोगों में बचत की नियमित आदत लगाना है।
    • इस अकाउंट मेंं जमा के लिए न्यूनतम राशि हर बैंक के लिए अलग-अलग होती है। आपको बता दें कि आप 1000 रुपये से निवेश कर सकते हैं।
    • कम से कम 6 महीने और अधिकतम 10 साल तक आप इसमें निवेश कर सकते हैं।
    • एफडी के बराबर लेकिन सेविंग अकाउंट से ज्यादा इंटरेस्ट रेट देता है आरडी अकाउंट
    • प्री-मैच्योर निकासी के नियम हर बैंक के हिसाब से अलग होते हैं। बैंक आपको कुछ शर्तों पर मैच्योरिटी से पहले अपना खाता बंद करने की अनुमति दे सकता है।