Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2025 तक एक लाख करोड़ डॉलर का हो जाएगा रिटेल बाजार: Walmart के सीईओ

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 26 Aug 2021 07:26 AM (IST)

    Walmart के प्रेसिडेंट और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डग मैकमिलन का मानना है कि भारत दुनिया के सबसे रोमांचक खुदरा बाजारों में से एक है। इसकी अपनी विशिष्टता है और यह वर्ष 2025 तक बढ़कर एक लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच जाएगा।

    Hero Image
    मैकमिलन ने कहा कि वालमार्ट की ई-कामर्स इकाई फ्लिपकार्ट और फोनपे दोनों ही तेजी से आगे बढ़ रही हैं।

    नई दिल्ली, पीटीआइ। वालमार्ट (Walmart) के प्रेसिडेंट और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डग मैकमिलन का मानना है कि भारत दुनिया के सबसे रोमांचक खुदरा बाजारों में से एक है। इसकी अपनी विशिष्टता है और यह वर्ष 2025 तक बढ़कर एक लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच जाएगा। कन्वर्जएटदरेटवालमार्ट कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मैकमिलन ने बुधवार को कहा कि भारतीय बाजार की विविधता को देखते हुए कंपनी को स्थानीय स्तर पर सोचना होगा और स्थानीय स्तर पर ही क्रियान्वयन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (यह भी पढ़ेंः CCEA ने Anchorage के 15,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को दी मंजूरी, जानें किन सेक्टर्स में यह निवेश करेगी कंपनी)

    उन्होंने कहा, 'भारत इतना विविधता वाला बाजार है कि इसे कई मायनों में एक देश कहना ठीक नहीं होगा। ऐसे में हमें स्थानीय स्तर पर ही सोचना होगा और स्थानीय स्तर पर ही उसे क्रियान्वित करना होगा। इसके अपने नियम हैं और ऐसे में हमें इनके अनुरूप चलना होगा। मैकमिलन ने कहा कि अभी वालमार्ट को मल्टी ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) की अनुमति नहीं है।

    ऐसे में कंपनी अलग तरीके से परिचालन कर रही है। कंपनी के शीर्ष कार्यकारी ने इस बात का जिक्र किया कि अमेरिका और चीन के साथ भारत उसके तीन प्रमुख बाजारों में से है। यह कार्यक्रम वालमार्ट ग्लोबल टेक इंडिया का प्रमुख कार्यक्रम है।

    मैकमिलन ने कहा कि वालमार्ट की ई-कामर्स इकाई फ्लिपकार्ट और डिजिल भुगतान कंपनी फोनपे दोनों ही तेजी से आगे बढ़ रही हैं। इन कंपनियों के आंकड़े उत्साहजनक हैं। उन्होंने कहा कि फ्लिपकार्ट के मंच पर अब तीन लाख से अधिक मार्केटप्लेस विक्रेता हैं। वहीं फोनपे के प्रयोगकर्ताओं की संख्या 30 करोड़ से अधिक हो चुकी है। फ्लिपकार्ट भारतीय बाजार में अमेरिकी की ई-कामर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी है।

    (यह भी पढ़ें: VPF vs PPF: रिटायरमेंट के लिए कौन है बेहतर, किसमें निवेश करना है ज्यादा फायदेमंद, जानिए)