Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Multibagger Stock: 5 साल में दिया 60,088% का छप्पर फाड़ रिटर्न फिर एक साल में आधी हो गई कीमत; क्या ये निवेश का मौका?

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 01:14 PM (IST)

    रिन्यूएबल एनर्जी पर सरकार का फोकस है। इस पर कई तरह की योजनाओं को भी चलाया जा रहा है। रिन्यूएबल एनर्जी की कंपनियों के शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी सेक्टर की एक कंपनी है Waaree Renewable Technologies Ltd जिसके शेयर बीते एक साल में आधे दाम पर आ गए हैं। लेकिन पांच साल में इसने 60088% का रिटर्न दिया है। पांच सालों में यह मल्टीबैगर साबित हुआ है।

    Hero Image
    5 साल में दिया 60,088% का छप्पर फाड़ रिटर्न फिर एक साल में आधी हो गई कीमत

    नई दिल्ली। शुक्रवार 4 जुलाई को वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर BSE पर शुरुआती कारोबार में 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। इस कंपनी के शेयर आज से पांच साल पहले 1 से 2 रुपये के बीच ट्रेड कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज यह हजार रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि पिछले एक साल में इस स्टॉक की कीमत आधी हो गई। यानी इसके शेयर जुलाई 2024 में 1950 से 2000 रुपये के बीच ट्रेड कर रहे थे। लेकिन अब एक साल बाद इसके स्टॉक की कीमत आधी हो गई है।

    यह भी पढ़ें- धंधे में मंदी के डर से गिरे Tata Group की इस कंपनी के शेयर, एक साल से जारी है गिरावट; ब्रोकरेज ने और घटाया भाव

    शुक्रवार दोपहर 12 बजकर 33 मिनट पर Waaree Renewable Technologies Ltd के शेयर 984.90 रुपये के स्तर पर ट्रेंड कर रहे हैं। ऐसे में एक सवाल यह भी उठता है कि क्या इसके शेयरों में निवेश करने का यह सही मौका है या नहीं?

    5 साल में Waaree Renewable Technologies Ltd ने दिया 60,088% का रिटर्न?

    पिछले 5 सालों में वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने 60,088% का रिटर्न दिया है। 29 जून 2020 को रिन्यूएबल के शेयर का भाव 1 रुपये 64 पैसे था। 5 सालों में इसने रिटर्न से निवेशकों की झोली भर दी।

    22 अप्रैल 2024 को इसके शेयर 2734 रुपये के स्तर तक गए थे। और आज यानी 4 जुलाई 2025 को इसके शेयर 984.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। 5 सालों में  Waaree Renewable Technologies Ltd  के शेयरों ने 60,088% का रिटर्न दिया है। जिसने भी इसके शेयर में आज से पांच साल पहले पैसा लगाया था वह मालामाल हो गया है।

    क्या वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में पैसा लगाने का सही समय?

    पिछले एक साल में इसके भाव आधे से भी कम हो गए हैं। जहां अप्रैल 2024 में इसके शेयर 2500 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहे थे और आज इसके शेयर 985 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। आने वाले समय रिन्यूएबल एनर्जी का है।

    यह भी पढ़ें- खुलने से पहले GMP में धूम मचा रहा ये IPO, प्रीमियम पहुंचा 100 के करीब; कौन सी है ये कंपनी

    भारत सरकार भी रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा दे रही है। उस लिहाज से रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों के शेयरों में निवेश (Investment Analysis) करना ठीक है लेकिन आपको निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

    शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)