खुलने से पहले GMP में धूम मचा रहा ये IPO, प्रीमियम पहुंचा 100 के करीब; कौन सी है ये कंपनी
एयरपोर्ट्स पर लाउंज और क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली कंपनी ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड का IPO अभी बिडिंग के लिए ओपन भी नहीं हुआ कि ग्रे मार्केट में धूम मचाने लगा। अभी ग्रे मार्केट इसका GMP 8.36% चल रहा है। 7 जुलाई को इसका आईपीओ खुलेगा और 9 जुलाई को बंद होगा।

नई दिल्ली। लाउंज और क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली कंपनी ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ अभी खुला नहीं है लेकिन ग्रे मार्केट प्रीमियम में यह धूम मचा रहा है। इसका प्रीमियम 92 रुपये तक पहुंच गया है। कंपनी का आईपीओ 7 जुलाई को ओपन होगा।
एयरपोर्ट्स पर लाउंज और क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली कंपनी ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ ग्रे मार्केट में फिलहाल 8.36 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। इस कंपनी के आईपीओ पर निवेशकों की नजर बनी हुई है। IPO के जरिए कंपनी 2 हजार करोड़ रुपये जुटाएगी।
Travel Food Services Limited ने एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाए 599 करोड़ रुपये
ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड ने IPO की लिस्टिंग से पहले एंकर इन्वेस्टर्स से 598.80 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने जानकारी दी कि उसने शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025 को एंकर निवेशकों को 1,100 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 54,43,635 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं।
एंकर निवेशकों को आवंटित किए गए कुल 54,43,635 इक्विटी शेयरों में से, 23,67,527 इक्विटी शेयर कुल 15 योजनाओं के माध्यम से 7 घरेलू म्यूचुअल फंडों को आवंटित किए गए।
ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड के IPO में भाग लेने वाले कुछ प्रमुख एंकर इन्वेस्टर्स में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट इमर्जिंग एशिया फंड, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, एक्सिस म्यूचुअल फंड, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, कोटक म्यूचुअल फंड, बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड, व्हाइट ओके कैपिटल फ्लेक्सी फंड, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां शामिल हैं।
इसके अलावा टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस, टर्नअराउंड ऑपर्च्युनिटीज फंड, आईकेआईजीएआई इमर्जिंग इक्विटी फंड, जेएम फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड, अमुंडी फंड्स न्यू सिल्क रोड, सैमसंग इंडिया सिक्योरिटीज मास्टर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट इक्विटी, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस, हेलिओस फ्लेक्सी कैप फंड, एसबीआई जनरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, नेक्टा ब्लूम वीसीसी-रीगल फंड, इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज (एशिया) प्राइवेट लिमिटेड, सोसाइटी जनरल-ओडीआई ने भी इसमें पार्टिसिपेट किया।
IPO खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दिखी तेजी
ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड का IPO सोमवार 7 जुलाई 2025 को ओपन होगा और 9 जुलाई को बंद होगा। खुलने से पहले ग्रे मार्केट में इसकी पॉजिटिव लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। प्राइस बैंड से यह 92 रुपये अधिक पर लिस्ट हो सकता है। हालांकि, यह तो लिस्टिंग पर ही पता चलेगा कि इसकी लिस्टिंग कैसी होती है।
Travel Food Services Limited IPO का प्राइस बैंड क्या है?
ट्रैवल फूड सर्विसेज का आईपीओ बीएसई, एनएसई पर लिस्ट होगा। इसकी संभावित लिस्टिंग सोमवार, 14 जुलाई, 2025 तय की गई है। Travel Food Services Limited IPO का प्राइस बैंड ₹1045 से ₹1100 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। बिडिंग के लिए 13 शेयरों की लॉट साइज निर्धारित है।
क्या करती है कंपनी
ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड एयरपोर्ट पर फूड रेस्टोरेंट और लाउंज की सर्विस मुहैया कराती है। यह मलेशिया और हांगकांग में ऑपरेट करती है। भारत में बड़े एयरपोर्ट्स के अलावा यह बड़े हाईवे पर भी क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चलाती है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।