एयरपोर्ट्स पर लाउंज और रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली कंपनी ला रही 2 हजार करोड़ का IPO, दांव लगाने पर खुलेगी किस्मत!
एयरपोर्ट्स पर लाउंज और क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली कंपनी Travel Food Services लिमिटेड 2 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है। बड़े निवेशकों की इस IPO पर नजर बनी हुई है। ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ 7 जुलाई को ओपन होगा और 9 जुलाई को बंद होगा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एयरपोर्ट्स पर लाउंज और क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली कंपनी ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड आईपीओ ला रही है। कंपनी का IPO सोमवार 7 जुलाई 2025 को खुल रहा है। इसका आईपीओ 9 जुलाई तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 2 हजार करोड़ रुपये मार्केट से उठाएगी। 2 हजार करोड़ रुपये के इस आईपीओ की खबर ( IPO News) पर बड़े निवेशकों की नजर बनी हुई है।
Travel Food Services Limited IPO: क्या है प्राइस बैंड
ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड 1 रुपये की फेस वैल्यू के हिसाब से अपना आईपीओ ला रही है। 7 जुलाई को खुल रहे इस कंपनी के आईपीओ की प्राइस बैंड 1,045 रुपये से लेकर 1,100 रुपये है। आप इसी प्राइस बैंड पर इसकी बोली लगा सकते हैं।
क्या है ट्रैवल फूड सर्विस लिमिटेड के IPO का लॉट साइज
निवेशक न्यूनतम 13 इक्विटी शेयर के लिए बोली लगा सकते हैं। इसी के मल्टीपल में अधिक बोली लगाई जा सकती है।
यह IPO पूरी तरह से कपूर फैमिली ट्रस्ट द्वारा 2,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है। कंपनी के कर्मचारियों के लिए प्रति इक्विटी शेयर पर ₹104 की छूट दी जा रही है।
एयरपोर्ट्स के साथ हाईवे पर में फैला रखा है व्यापार
ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड एयरपोर्ट पर लॉन्च और क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली तेजी से उभरती हुई कंपनी है। यह भारत के विभिन्न एयरपोर्ट पर क्विक सर्विस रेस्टोरेंट और लॉन्च सर्विस मुहैया कराती है। भारत के अलावा मलेशिया और हांगकांग में भी कंपनी ऑपरेट करती है। यह भारत के 9 हाईवे पर भी क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चलाती है।
मार्केट में है अच्छी खासी हिस्सेदारी
क्रिसिल रिपोर्ट के अनुसार, Travel Food Services Limited के पास भारतीय एयरपोर्ट ट्रैवल क्विक सर्विस रेस्टोरेंट सेक्टर में लगभग 26% और वित्त वर्ष 2025 में भारतीय एयरपोर्ट लाउंज सेक्टर में लगभग 45% राजस्व के आधार पर बाजार हिस्सेदारी है। वित्त वर्ष 2024 ट्रैवल फूड सर्विसेज का ऑपरेशन रेवेन्यू ₹1,396.32 करोड़ से 20.87% बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में ₹1,687.74 करोड़ हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।