Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग से मची तबाही का शेयर बाजार में दिखा असर, तीसरे दिन भी भर भराकर गिरे इस फार्मास्युटिकल कंपनी के शेयर

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 03:13 PM (IST)

    फार्मास्युटिकल कंपनी सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों (Sigachi Industries Shares crash) में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट जारी है। कंपनी के तमिलनाडु प्लांट में आग लगने की घटना के बाद इसका असर शेयरों पर भी पड़ रहा है। इस दर्दनाक दुर्घटना में 40 लोगों की मौत हो गई जबकि 33 से अधिक लोग घायल हैं।

    Hero Image
    तीसरे दिन भी भर भराकर गिरे इस फार्मास्युटिकल कंपनी के शेयर

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर बुधवार को भी गिरे। लगातार तीसरे दिन कंपनी के शेयरों में गिर गिरावट जारी रही। Sigachi Industries के शेयरों में आ रही गिरावट का कारण तेलंगाना के प्लांट में आग लगना है। इस खबर को लिखते वक्त दोपहर 2 बजकर 37 मिनट पर कंपनी के शेयर 8.31 फीसदी गिरकर 42.24 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। BSE पर आज इसके शेयर 45.57 रुपये के स्तर पर ओपन हुए और यह 41.01 तक गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने बताया कि तेलंगाना इकाई में आग लगने की दुर्घटना में 40 टीम सदस्यों की जान चली गई तथा 33 से अधिक घायल हैं।

    एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने दी दुर्घटना की जानकारी

    सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sigachi Industries Ltd) ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देते हुए कहा, "इस दुर्घटना के तुरंत बाद से ही हम आपातकालीन प्रतिक्रिया, परिवार सहायता का समन्वय कर रहे हैं तथा जांच और अनुपालन प्रयासों में सहयोग दे रहे हैं। सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने मृतकों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने का वादा किया है। घायलों के इलाज का पूरा खर्च और उनके रिहैबिलिटेशन में पूरी सहायता दी जाएगी।"

    फाइलिंग में कंपनी ने यह भी बताया कि रिएक्टर विस्फोट (pharmaceutical plant explosion) की वजह से प्लांट में आग नहीं लगी।

    लगातार गिर रहे हैं कंपनी के शेयर

    सोमवार 30 जून 2025 को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर कंपनी के शेयर 55.23 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। यह 48.95 रुपये के स्तर पर बंद हुए। फिर एक जुलाई को कंपनी के शेयर 45.94 रुपये के स्तर पर बंद हुए। और इस समय कंपनी के शेयर 8.31 फीसदी गिरकर 42.24 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

    आज कंपनी के शेयर 9.92% गिरकर 41.50 रुपये के निचले स्तर पर गए। तीन दिनों में इसके शेयरों में 24.79 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

    क्या करती है Sigachi Industries

    सिगाची इंडस्ट्रीज एक फार्मास्युटिकल कंपनी है। यह दवा सामग्री (एपीआई), इंटरमीडिएट्स, एक्सिपिएंट्स, विटामिन-मिनरल ब्लेंड्स और संचालन एवं प्रबंधन (ओएंडएम) जैसे मेडिकल उत्पादों का निर्माण करती है। कंपनी के प्लांट में हुई दुर्घटना में लोगों में से एक पीड़ित परिवार के सदस्य ने कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ विस्फोट के सिलसिले में धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 110 (गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास) और बीएनएस की धारा 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)