5 साल में 3 गुना पैसा कर चुका ये शेयर, अब कंपनी बांटने जा रही बोनस शेयर; जानें हर स्टॉक पर कितने शेयर मिलेंगे
वीआर लॉजिस्टिक लिमिटेड ने बोनस शेयर जारी करेगी। 4 जुलाई को बोर्ड मीटिंग के बाद कंपनी ने इसकी जानकारी दी। VRL Logistics Ltd 1 अनुपात 1 में बोनस शेयर जारी करेगी। इसके शेयर निवेशकों के पैसों को पांच साल में 3 गुना कर चुके हैं। कंपनी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

नई दिल्ली। वीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी के शेयरों ने 5 साल में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। 5 साल में इसने 275.50 फीसदी का रिटर्न दिया है।
शुक्रवार 4 जुलाई 2025 को VRL Logistics Ltd के शेयर NSE पर शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं। आज इसके शेयर 597 रुपये के स्तर पर ओपन हुए और दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर यह 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 5990 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
शुक्रवार 4 जुलाई 2025 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई। इस मीटिंर में 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी गई। हालांकि यह मंजूरी शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।
एक शेयर पर एक बोनस शेयर देगी कंपनी
VRL Logistics Ltd एक शेयर पर एक बोनस शेयर जारी करेगी। इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। जारी हुए बोनस प्रति इक्विटी शेयर के बराबर मान्य होंगे। इस समय इसके एक शेयर की वैल्यू 602 रुपये है। पिछले पांच दिनों में इसने 2.96 फीसदी का रिटर्न दिया है। अब कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को तोहफे में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है।
क्या है बोनस शेयर पाने की रिकॉर्ड डेट?
वीआर लॉजिस्टिक लिमिटेड ने बोनस शेयर देने का ऐलान तो कर दिया है लेकिन अभी कंपनी ने इसकी रिकॉर्ड डेट की जानकारी नहीं दे। कंपनी ने बताया कि रिकॉर्ड डेट की सूचना वह अलग से देगी। यानी अभी आपके पास इसके शेयर खरीदने का मौका है। इसके अलावा जब भी कंपनी रिकॉर्ड डेट घोषित करेगी तो बोनस शेयर लाभ उठाने के लिए आपके पास रिकॉर्ड डेट से पहले तक शेयर खरीदने का मौका रहेगा।
क्या करती है VRL Logistics Ltd
वीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड भारत की एक लॉजिस्टिक्स और परिवहन कंपनी है। कंपनी ने मुख्य रूप से घरेलू बाजार पर अपना ध्यान केंद्रित कर रखा है। इसके सेवाओं में फुल ट्रक लोड और कम-से-कम ट्रक लोड (एलटीएल) शामिल है।
परिवहन के अलावा यह कंपनी कूरियर सेवाएं, प्राथमिकता वाले कार्गो, हवाई मार्ग से यात्री परिवहन जैसी सेवाएं भी प्रदान करती है। इतना ही नहीं यह कंपनी विंड एनर्जी के बिजनेस भी थी। लेकिन फिर लॉजिस्टिक बिजनेस पर फोकस करने के लिए इसने विंड एनर्जी के बिजनेस से किनारा कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।