Voda-Idea FPO: एफपीओ के बाद बाजार में हुई शेयर की एंट्री, कुमार मंगलम बिड़ला ने वोडाफोन-आइडिया स्टॉक पर कहा...
Vodafone-Idea FPO Listing आज बाजार में वोडाफोन- आइडिया के एफपीओ शेयर की लिस्टिंग हुई है। कंपनी के स्टॉक 10 फीसदी के डिस्काउंट के साथ लिस्टिंग हुई है। शेयर की लिस्टिंग को लेकर आदित्य बिड़ला के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि यह एफपीओ कंपनी के लिए काफी जरूरी है। उन्होंने शेयर लिस्टिंग पर खुशी जताई है। रिपोर्ट में विस्तार से जानें।

पीटीआई, नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन- आइडिया (Vodafone-Idea) वित्तीय परेशानी से जूझ रही है। अपनी वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए कंपनी ने एफपीओ जारी किया था। आज कंपनी के एफपीओ शेयर बाजार में लिस्ट हुए हैं।
वोडाफोन- आइडिया के शेयर (Vodafone Idea FPO Share) आज 10 फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए हैं।
कंपनी के शेयर की लिस्टिंग पर आदित्य बिड़ला के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंवने कहा कि वोडाफोन आइडिया द्वारा 18,000 करोड़ रुपये का फंड जुटाना कंपनी के लिए एक नई जिंदगी है।
VIDEO | Here’s what Kumar Mangalam Birla, chairman of the Aditya Birla Group said on the ‘Vodafone Idea Limited’ FPO listing on NSE today.
“We are very happy; this is like a new life for Vodafone Idea. We look forward to being an outstanding service provider to our customers.” pic.twitter.com/MvVm9g9TmX
— Press Trust of India (@PTI_News) April 25, 2024
यह भी पढ़ें- Investment Option: शॉर्ट, मिड और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में से कौन-सा है बेस्ट, किसमें मिलेगा ज्यादा रिटर्न
बिड़ला ने फॉलो-ऑन सार्वजनिक पेशकश के लिस्टिंग समारोह में संवाददाताओं से कहा कि
कंपनी जो टेलीकॉम सेक्टर में ग्राहकों को बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है। अपने नेटवर्क को बढ़ाने और 5जी सर्विस को पेश करने पर ध्यान केंद्रित करेगी। बिड़ला ने कहा कि पूंजी जुटाने से कंपनी की ज्यादातर समस्याएं सुलझ जाएंगी।
बिड़ला ने इंडस टावर्स में हिस्सेदारी बिक्री की खबरों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें- EPF Withdrawal: PF से पैसे निकालने पर भी क्या लगता है Tax? यहां जानें क्या है नियम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।