Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vodafone Idea FPO से निवेशकों के हौसले बुलंद, जमकर खरीदे शेयर, जानें कितना आया उछाल

    भारी वित्तीय संकट से जूझ रही टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के FPO को शुरुआत में रिटेल इन्वेस्टर यानी आम निवेशकों का काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि इंस्टीट्यूशनल और नॉन-इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर से शुरू से ही इसमें काफी दिलचस्पी दिखाई। इसका शानदार असर वोडा आइडिया के शेयरों पर दिखा। शुरुआती कारोबार से इसमें तेजी दिखी और यह 12 फीसदी तक उछल गया।

    By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Tue, 23 Apr 2024 01:29 PM (IST)
    Hero Image
    वोडाफोन आइडिया के शेयरों में करीब 12 प्रतिशत का उछाल आया है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारी वित्तीय संकट से जूझ रही टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के FPO को शुरुआत में रिटेल इन्वेस्टर यानी आम निवेशकों का काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि, इंस्टीट्यूशनल और नॉन-इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर से शुरू से ही इसमें काफी दिलचस्पी दिखाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर में वोडाफोन आइडिया का 18 हजार करोड़ रुपये का FPO तीन दिनों में 6.99 गुना सब्सक्राइब हो गया। इसमें हर कैटेगरी के निवेशकों का हिस्सा पूरा भर गया। इसका शानदार असर वोडा आइडिया के शेयरों पर दिखा। शुरुआती कारोबार से इसमें तेजी दिखी और यह 12 फीसदी तक उछल गया।

    रिलायंस जियो और एयरटेल को टक्कर

    वोडाफोन आइडिया के लिए अब FPO सफल होने के बाद बैंकों से 25 हजार रुपये का कर्ज जुटाने का थोड़ा आसान होगा। साथ ही, वोडाफोन आइडिया अपना इंफ्रास्ट्रक्चर भी मजबूत करेगी, जिससे कंपनी का अपनी 4जी और 5जी कवरेज का विस्तार कर पाएगी।

    अगर वोडाफोन आइडिया अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर कर लेती है, तो उसे अपने सब्सक्राइबर को वापस पाने में भी मदद मिलेगी, जिन्हें वह लगातार रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के हाथों गंवा रही है।

    फरवरी में जियो और एयरटेल ने क्रमश: 35 और 15 लाख नए यूजर जोड़ें। वहीं, वोडाफोन आइडिया के 10 लाख यूजर कम हो गए। कभी यूजर्स के लिहाज से देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रही वोडाफोन आइडिया अब 22.25 करोड़ यूजर्स के साथ तीसरे नंबर पर है।

    वोडाफोन आइडिया का शेयर प्राइस

    आज यानी मंगलवार (23 अप्रैल) को शुरुआती कारोबार में वोडाफोन आइडिया के शेयर (vodafone idea share price) में करीब 12 प्रतिशत तक उछल गए। इससे माना जा रहा है कि निवेशकों ने FPO को काफी सकारात्मक तौर पर लिया है और उन्हें लगता है कि निकट भविष्य में कंपनी की मुश्किलें कम होंगी।

    पिछले छह महीने की बात करें, तो वोडाफोन आइडिया ने 31 प्रतिशत रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में निवेशकों को कंपनी से 125 प्रतिशत से अधिक का का मुनाफा हुआ है।

    (इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें।)

    यह भी पढ़ें : Vodafone Idea FPO: क्या FPO की कमाई से जियो और एयरटेल को टक्कर दे पाएगी वोडाफोन आइडिया?