Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vishal Mega Mart ने निवेशकों की कराई मोटी कमाई, इस वजह से 5% तक भागे शेयर

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 12:04 PM (IST)

    Vishal Mega Mart Share Price बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) के शेयरों में भारी उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर करीब 5 फीसदी तक भागे। इसके एक प्रमोटर ने लगभग 20% तक की हिस्सेदारी बेच दी है। इसी कारण VMM के शेयरों में तेजी देखी गई।

    Hero Image
    Vishal Mega Mart ने निवेशकों की कराई मोटी कमाई

    नई दिल्ली। बुधवार को बाजार खुलते ही विशाल मेगा मार्ट के शेयर (Vishal Mega Mart share price) BSE पर 5 फीसदी तक भागे। इससे पहले मंगलवार को कंपनी के प्रमोटर समयात सर्विसेज एलएलपी (SAMAYAT SERVICES LLP) ने ब्लॉक डील के तहत 20% के इक्विटी शेयर बेचे। इसी कारण से बुधवार को इसके शेयरों में उछाल देखा गया। इससे निवेशकों की मोटी कमाई हुई। जिन भी निवेशकों ने VMM में निवेश किया था आज उन्हें रिटर्न (Investor Returns) अच्छा मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 10,488 करोड़ रुपये के 91 करोड़ शेयर प्रमोटर ने बेचे।115 रुपये प्रति शेयर के हिसाब के यह डील हुई। बुधवार को विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) के शेयर 1.6 फीसदी बढ़कर 126.95 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। आज BSE पर इसके शेयर 133.10 रुपये के स्तर तक गए। इस खबर को लिखे जाते वक्त VMM के शेयर 0.59 फीसदी बढ़कर 127.70 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

    NSE पर भी भागे Vishal Mega Mart के शेयर

    NSE पर आज विशाल मेगा मार्ट के शेयर (Vishal Mega Mart Share Price) 4.3% तक भागे। VMM के शेयर 132.23 रुपये के स्तर तक गए। इस समय एनएसई पर इसके शेयर 0.80 फीसदी बढ़कर 127.79 के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

    विशाल मेगा मार्ट के शेयरों की खरीद बेच को लेकर NSE पर डाटा मंगलवार की शाम को अपडेट किया गया। इस डाटा के अनुसार विशाल मेगा मार्ट की प्रमोटर Samayat Services LLP ने ओपन मार्केट में अपने 19.6% के स्टेक बेच दिए। इनकी वैल्यू करीब 10,220.40 रुपये रही।

    यह भी पढ़ें- ये कंपनी कार के बदले देगी लोन, बैंकों से मिलाया हाथ; गाड़ी की कीमत का दोगुना कर्ज मिलेगा

    समयात सर्विसेज एलएलपी कंपनी का स्वामित्व निजी इक्विटी फर्म केदार कैपिटल और स्विट्जरलैंड स्थित पार्टनर्स ग्रुप के पास है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज  पर उपलब्ध बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार समयात सर्विसेज एलएलपी ने दो किस्तों में विशाल मेगा मार्ट के 90 करोड़ शेयर बेचे।

    वहीं, दूसरी ओर SBI म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund), कोटक महिंद्रा MF और HDFC MF ने  विशाल मेगा मार्ट के शेयर खरीदे।

    इन म्यूचुअल फंड्स ने VMM में खरीदी हिस्सेदारी

    SBI MF ने विशाल मेगा मार्ट में 16.58 करोड़ शेयर की 3.61% हिस्सेदारी खरीदी। कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने अतिरिक्त 7.95 करोड़ शेयर खरीदे। अब इसमें उसकी हिस्सेदारी 1.73% हो गई है। HDFC Mutual Fund ने विशाल मेगा मार्ट में 1.63% हिस्सेदारी खरीदी।   

    यह भी पढ़ें- Mutual Fund से होने वाली कमाई का कितना हिस्सा लेती है सरकार, जानें Tax का पूरा गुणा-गणित

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)