Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार दो लोन लो! कंपनी की नई स्कीम लाखों लोगों के लिए बनेगी संकटमोचक

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 07:47 PM (IST)

    Loan Against Car पैसा बाजार ने लोन अगेंस्ट कार (Loan Against Car) की सुविधा शुरू की है। अब आपको कार के बदल आसानी से लोन मिल जाएगा। इसके लिए आपको पैसाबाजार के लोन सेक्शन में जाकर अप्लाई करना होगा। आइए जानते हैं कि आखिर आपको आपकी कार के बदले कितना लोन मिलेगा।

    Hero Image
    पैसाबाजार शुरू की ने लोन अगेंस्ट कार की सुविधा

     नई दिल्ली। आज के समय में लोन पाना भी आसान नहीं। लोन लेने के लिए कई चीजों का होना जरूरी है। अगर आपके पास प्रॉपर्टी है तो आपको लोन मिल जाएगा। हालांकि, इसमें भी कई तरह की अड़चन आती है। लेकिन अगर आपके पास कार है तो आपको बड़ी ही आसानी से लोन मिल जाएगा। आपको कार के बदले लोन (Loan Against Car) मिल सकता है। दरअसल, पैसाबाजार ने लोन अगेंस्ट कार की सुविधा शुरू की है। इसके लिए कंपनी ने कई NBFCs और बैंकों से हाथ भी मिलाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब अगर आपके पास कार है तो आप कार दिखाकर बड़ी ही आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको पैसाबाजार के लोन सेक्शन पर जाना होगा।

    डिजिटल तरीके से मिलेगा कार के बदले लोन

    अगर आपके पास कार है तो आपको पैसाबाजार के लोन सेक्शन में जाकर इसके लिए आवेदन करना होगा। ग्राहकों को लोन मुहैया कराने के लिए कंपनी ने HDFC बैंक और टाटा कैपिटल्स से हाथ मिलाया है। पैसाबाजार यहां पर एक तरह से मीडिएटर का काम कर रही है। आपको अगर कहीं लोन नहीं मिल रहा है और आपके पास कार है तो पैसाबाजार लोन दिलाने में आपकी मदद कर सकता है। ये कार खरीदने के लिए कार लोन (Vehicle Loan) नहीं बल्कि एक तरह से पर्सनल लोन है।

    कितना मिलेगा लोन?

    आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि आखिरकार के बदले लोन कितना मिलेगा? पैसाबाजार ने इसका कैलकुलेशन भी कर रखा है। आपकी कार के मौजूदा कीमत की दोगुना यानी 200 फीसदी तक का लोन मिल सकता है। यानी अगर आपकी कार 1 लाख रुपये की है तो आपको 2 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें- Mutual Fund से होने वाली कमाई का कितना हिस्सा लेती है सरकार, जानें Tax का पूरा गुणा-गणित

    पैसाबाजार की टीम यह डिसाइड करेगी कि आपके कार की मार्केट वैल्यू क्या होगी। उसी के आधार पर आपको लोन मिलेगा। हममें से बहुत से लोग कार खरीदने के लिए फाइनेंस कराते हैं (car finance) लेकिन पैसाबाजार कार के बदले लोन ((Loan Against Car) दे रहा है।

    कितने दिन में चुकाना होगा लोन?

    कार के बदले मिलने वाले लोन (Loan Against Car) को चुकाने के लिए आपको 5 साल तक का समय मिलेगा। इस अवधि के अंदर ही आपको रीपेमेंट करना होगा। कार के बदले मिलने वाले लोन का इस्तेमाल आप जोखिम भरे कामों को छोड़कर अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं।  

    यह भी पढ़ें- विमानों के पार्ट्स बनाएगी भारत की दिग्गज कंपनी महिंद्रा, स्पेन की कंपनी से मिला 2586 करोड़ का बड़ा ऑर्डर