कार दो लोन लो! कंपनी की नई स्कीम लाखों लोगों के लिए बनेगी संकटमोचक
Loan Against Car पैसा बाजार ने लोन अगेंस्ट कार (Loan Against Car) की सुविधा शुरू की है। अब आपको कार के बदल आसानी से लोन मिल जाएगा। इसके लिए आपको पैसाबाजार के लोन सेक्शन में जाकर अप्लाई करना होगा। आइए जानते हैं कि आखिर आपको आपकी कार के बदले कितना लोन मिलेगा।

नई दिल्ली। आज के समय में लोन पाना भी आसान नहीं। लोन लेने के लिए कई चीजों का होना जरूरी है। अगर आपके पास प्रॉपर्टी है तो आपको लोन मिल जाएगा। हालांकि, इसमें भी कई तरह की अड़चन आती है। लेकिन अगर आपके पास कार है तो आपको बड़ी ही आसानी से लोन मिल जाएगा। आपको कार के बदले लोन (Loan Against Car) मिल सकता है। दरअसल, पैसाबाजार ने लोन अगेंस्ट कार की सुविधा शुरू की है। इसके लिए कंपनी ने कई NBFCs और बैंकों से हाथ भी मिलाया है।
अब अगर आपके पास कार है तो आप कार दिखाकर बड़ी ही आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको पैसाबाजार के लोन सेक्शन पर जाना होगा।
डिजिटल तरीके से मिलेगा कार के बदले लोन
अगर आपके पास कार है तो आपको पैसाबाजार के लोन सेक्शन में जाकर इसके लिए आवेदन करना होगा। ग्राहकों को लोन मुहैया कराने के लिए कंपनी ने HDFC बैंक और टाटा कैपिटल्स से हाथ मिलाया है। पैसाबाजार यहां पर एक तरह से मीडिएटर का काम कर रही है। आपको अगर कहीं लोन नहीं मिल रहा है और आपके पास कार है तो पैसाबाजार लोन दिलाने में आपकी मदद कर सकता है। ये कार खरीदने के लिए कार लोन (Vehicle Loan) नहीं बल्कि एक तरह से पर्सनल लोन है।
कितना मिलेगा लोन?
आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि आखिरकार के बदले लोन कितना मिलेगा? पैसाबाजार ने इसका कैलकुलेशन भी कर रखा है। आपकी कार के मौजूदा कीमत की दोगुना यानी 200 फीसदी तक का लोन मिल सकता है। यानी अगर आपकी कार 1 लाख रुपये की है तो आपको 2 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।
पैसाबाजार की टीम यह डिसाइड करेगी कि आपके कार की मार्केट वैल्यू क्या होगी। उसी के आधार पर आपको लोन मिलेगा। हममें से बहुत से लोग कार खरीदने के लिए फाइनेंस कराते हैं (car finance) लेकिन पैसाबाजार कार के बदले लोन ((Loan Against Car) दे रहा है।
कितने दिन में चुकाना होगा लोन?
कार के बदले मिलने वाले लोन (Loan Against Car) को चुकाने के लिए आपको 5 साल तक का समय मिलेगा। इस अवधि के अंदर ही आपको रीपेमेंट करना होगा। कार के बदले मिलने वाले लोन का इस्तेमाल आप जोखिम भरे कामों को छोड़कर अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।