Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airbus के पार्ट्स बनाएगी भारत की दिग्गज कंपनी महिंद्रा, स्पेन की कंपनी से मिला 2586 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

    महिंद्र ग्रुप की कंपनी महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर को स्पेन की कंपनी एर्नोवा (Aernnova) से 2586 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड दो दिग्गज कंपनियों एयरबस और एम्ब्रेयर के जहाजों के पार्ट्स (Aircraft parts manufacturing India) बनाएगी। 17 जून को महिंद्रा ग्रुप ने एक प्रेस रिलीज में इसकी जानकारी दी।

    By Gyanendra Tiwari Edited By: Gyanendra Tiwari Updated: Tue, 17 Jun 2025 06:48 PM (IST)
    Hero Image
    विमानों के पार्ट्स बनाएगी भारत की दिग्गज कंपनी महिंद्रा

    नई दिल्ली। महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर को स्पेन की कंपनी एर्नोवा से बड़ा ऑर्डर मिला है। एर्नोवा एयरोस्पेस और महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर (Mahindra aviation deal) ने 300 मिलियन डॉलर (लगभग 2586 करोड़ रुपये) के समझौते की घोषणा की है। इस समझौते के तहत महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर एयरबस (Airbus) और एम्ब्रेयर (Embraer) के विमानों (जैसे एम्ब्रेयर C390 मिलेनियम सैन्य परिवहन विमान) के लिए पार्ट्स बनाएगी। इस समझौते के तहत महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर (Mahindra Aerostructures) अलग-अलग देशों स्पेन, UK, पुर्तगाल और ब्राजील में एर्नोवा (Aernnova) को हवाई जहाजे के पुर्जे बनाकर (Aircraft parts manufacturing India) उपलब्ध कराएगी। 2013 में दोंने कंपनियों के बीच समझौते की शुरुआत हुई थी। तभी से दोनों साथ मिलकर काम कर रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डील पर क्या बोले Aernnova के CEO

    इस समझौते पर एर्नोवा के CEO रिकार्डो चोकारो ने कहा, "महिंद्रा के साथ यह साझेदारी एर्नोवा को अपने सभी कार्यक्रमों के लिए हमारे कारखानों में प्रोडक्शन बढ़ाने लिए अपने आपूर्ति आधार को मजबूत करने में सक्षम बनाएगी। इससे  हमारे कस्टमर को डिलीवरी करने का हमारा मिशन पूरा होगा। हमें कार्य के विभिन्न क्षेत्रों में हमारे तकनीकी विशेषज्ञों के समर्थन से विभिन्न पैकेजों का औद्योगिकीकरण करने के लिए Mahindra Aerostructures Private Limited की विशेषज्ञता और हाई क्वालिटी इंजीनियरिंग क्षमताओं पर पूरा भरोसा है।"

    समझौते पर आया महिंद्र समूह का बयान

    वहीं, इस समझौते पर महिंद्र समूह के MD और CEO अनीश शाह ने कहा, "एर्नोवा द्वारा दिखाए गए विश्वास से हम बहुत खुश हैं। उनके सहयोग के लिए आभारी हैं। जैसे-जैसे हम अपने ऑपरेशन का विस्तार कर रहे हैं और अपने एयरोस्पेस व्यवसाय में महत्वपूर्ण निवेश कर रहे हैं। हम इस साझेदारी (Mahindra Aernnova partnership) को बढ़ाने और नई ऊंचाइयों नए कीर्तिमान स्थापित करने की ओर अग्रसर हैं।"

    यह भी पढ़ें- 10 साल में 1 लाख को बना दिए 20 लाख, एक हफ्ते में 45% चढ़ चुके शेयर; कमाल की है ये ऑटो पार्ट्स कंपनी

    वहीं, इस समझौते पर महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर के MD और CEO अरविंद मेहरा ने कहा, "हमारे बिजनेस की शुरुआत से ही एर्नोवा के साथ हुई हमारी साझेदारी बहुत ही महत्वपूर्ण रही है। अब उनके साथ हुआ यह नया समझौता हमारे मजबूत संबंधों को दिखाता है और भारत में एयरोस्पेस इंडस्ट्री के प्रोडक्शन के लिए नए अवसर भी खोलता है। हम बेहतर तरीके से अपने कस्टमर्स को अच्छी सर्विस देने के लिए बहुत ही रोमांचित हैं।"

    कई सालों से है दोनों देशों के बीच साझेदारी

    महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड (Mahindra aviation deal) के शुरुआती दिनों से ही एर्नोवा ने इसके विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एर्नोवा ने 2020 में GE से MASPL के मौजूदा ग्राहक हैम्बल एयरोस्ट्रक्चर (यूके) का अधिग्रहण किया, तो यह रिश्ता एक नए स्तर पर पहुंच गया।

    यह भी पढ़ें- Mutual Fund से होने वाली कमाई का कितना हिस्सा लेती है सरकार, जानें Tax का पूरा गुणा-गणित

    महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड (MASPL) ने जून 2014 में कर्नाटक के कोलार में कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया था। इस कंपनी का मुख्य कार्य हवाई जहाजों के पुर्जे बनाना और उन्हें एसेंबल करना है। नए समझौते के तहत कंपनी एयरबस और एम्ब्रेयर के विमानों के लिए पार्ट्स बनाएगी और उन्हें एसेंबल भी करेगी।