Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    10 साल में 1 लाख को बना दिए 20 लाख, एक हफ्ते में 45% चढ़ चुके शेयर; कमाल की है ये ऑटो पार्ट्स कंपनी

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 03:52 PM (IST)

    Subros Share Price भारी और छोटे वाहनों के लिए ऑटो एयर कंडीशनिंग सिस्टम के सभी हिस्सों को बनाने वाली भारत की इकलौती कंपनी सुब्रोस के शेयरों (Subros Share Price) में आज तूफानी तेजी देखी गई। एक सप्ताह में Subros के शेयरों ने 45 फीसदी का रिटर्न दिया है। आज सुब्रोस के शेयरों ने अपना ऑल टाइम हाई भी छुआ।

    Hero Image
    सुब्रोस के शेयरों ने एक हफ्ते में दिया 45% का रिटर्न

    नई दिल्ली। शेयर मार्केट में 17 जून को गिरावट जारी है। इस खबर को लिखे जाते वक्त सेंसेक्स 234 अंक गिरकर 81561 पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, निफ्टी फिफ्टी 94 अंक गिरकर 24851 के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। इन सबके बीच एक शेयर ने मार्केट में इस समय तबाही मचा रखी है। इस शेयर का नाम है सुब्रोस है। यह पहली बार की सुब्रोस के शेयर (Subros Share Price) ₹1,000 के स्तर को पार कर गया। सुब्रोस ने आज अपना ऑल टाइम हाई भी बना दिया। इसके शेयर आज 1083.20 रुपये के स्तर तक गए। पिछले सात दिनों में इस शेयर अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ 45 फीसदी का रिटर्न दिया है। स्टॉक मार्केट की न्यूज (Stock Market News) की दुनिया में आज इसकी खूब चर्चा हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुब्रोस कंप्रेसर, कंडेनसर, हीट एक्सचेंजर और एसी लूप को पूरा करने के लिए आवश्यक सभी कनेक्टिंग प्रोडक्ट्स बनाती है। इस कंपनी को सरकार के एक कानून से फायदा हुआ। दरअसल, सरकार के नियम लागू किया था, जिसके तहत 8 जून से भारत में बिकने वाले सभी भारी और मध्यम ट्रकों में कारखानों से ही AC  लगकर आना अनिवार्य है। सरकार ने इस नियम को 1.5 साल पहले बनाया था लेकिन अब इसे पूरी तरह से लागू कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- ये बैंक FD पर दे रहे हैं तगड़ा ब्याज, जानकर म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना भूल जाएंगे आप!

    इस कानून को बनाने का उद्देश्य ड्राइवरों को आराम देना है। यही कारण हैं कि टाटा, अशोक जैसी बड़ी कंपनियों को अपने ट्रक में नए मॉडल के एसी लगाने पड़ रहे हैं। इससे इन कंपनियों को सामान सप्लाई करने वाली सुब्रोस को फायदा हो रहा है। क्योंकि यह गाड़ियों में एसी सिस्टम लगाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है।

    Subros Share Price: 50 रुपये वाला शेयर पहुंचा एक हजार के पार

    सुब्रोस के शेयर आज से दस साल पहले 50 रुपये के हुआ करते थे। लेकिन पिछले दस सालों में Subros ने लंबी छलांग लगाते हुए लगभग 20 गुना का रिटर्न दे दिया है। 19 जून 2015 को सुब्रोस के शेयर (Subros Share Price) 56.30 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। और आज इस खबर को लिखते वक्त इसके शेयर 1023 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। आज ही इसने अपना ऑल टाइम हाई 1083.20 रुपये के स्तर को भी छुआ। यानी अगर आपने 10 साल पहले इस कंपनी में अगर 5 लाख रुपये लगाए होते तो आज इनकी वैल्यू लगभग एक करोड़ रुपये हो गई होती। मात्र 10 सालों में सुब्रोस ने लगभग 2000 फीसदी का रिटर्न दे दिया है।

    वहीं, आज से दस पहले अगर आपने सिर्फ एक लाख रुपये लगाए होते तो आज इसकी वैल्यू 20 लाख रुपये हो गई होती।

    यह भी पढ़ें- Aanad Rathi ने दी AI सॉल्यूशन देने वाली इस IT कंपनी के शेयर को खरीदने की सलाह, 31.5% रिटर्न का अनुमान

    वहीं, बात अगर पिछले 5 सालों की करें तो पिछले पांच साल में Subros Ltd ने 477 फीसदी का रिटर्न दिया है। एक साल में सुब्रोस लगभग 54 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक सप्ताह में सुब्रोस 45 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।

    क्या करती है सुब्रोस कंपनी

    सुब्रोस ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए थर्मल प्रोडक्ट और कंडीशनिंग सिस्टम बनाने वाली प्रमुख कंपनी है। सुब्रोस ऑटोमोटिव HVAC(हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग) बाजार में एक प्रमुख खिलाड़ी है। यह यात्री वाहनों और वाणिज्यिक वाहनों के लिए सिस्टम प्रदान करती है। इसके साथ ही यह ट्रकों और वैनों के लिए transport refrigeration systems भी बनाती है।

    सुब्रोस कंपनी की स्थापना साल 1985 में हुई थी। उस समय सुब्रोस को जापान की डेंसो कॉर्पोरेशन और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के बीच हुए ज्वाइंट वेंचर के साथ मिलकर खोला गया था।   

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)