ये बैंक FD पर दे रहे हैं तगड़ा ब्याज, जानकर म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना भूल जाएंगे आप!
High FD Rates बहुत कम बैंक होते हैं जो एफडी पर अधिक ब्याज देते हैं। लेकिन कुछ ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं जो अपनी कुछ एफडी पर अधिक ब्याज (High FD Rates Banks) देते हैं। आज हम आपको तीन ऐसे ही बैंकों के बारे में बताएंगे जो अन्य बैंकों की तुलना में अपनी एफडी पर सबसे ज्यादा रिटर्न देते हैं।

नई दिल्ली। आज के समय में हर कोई निवेश करके मोटी रिटर्न पाना चाहता है। इसके लिए बहुत से लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो बहुत से लोग म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। लेकिन इन जगहों पर रिस्क होता है। हालांकि, अगर आप रिस्क नहीं चाहते तो आपको एफडी में निवेश करना चाहिए। बहुत से ऐसे बैंक हैं जिनकी एफडी रेट्स बहुत ज्यादा (High FD Rates Banks) होती हैं। आज हम आपको 3 ऐसे ही बैंकों के बारे में बताएंगे जो अपनी एफडी पर सबसे ज्यादा रिटर्न देते हैं।
हम आपको जिन बैंकों की एफडी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं वह सभी स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी (Small finance bank FD) हैं। इन स्मॉल फाइनेंस बैंकों के अलावा कुछ NBFC भी हैं जो एफडी पर अच्छा खासा रिटर्न देते हैं। लेकिन हम उन्हें बैंक की कैटेगरी में नहीं रखते। इसलिए इस लिस्ट में हमने एनबीएफसी को शामिल नहीं किया है।
ये तीन बैंक अपनी FD पर देते हैं सबसे अधिक रिटर्न
Best fixed deposit returns की लिस्ट में नंबर वन पर शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक है। यह 12 महीने से 18 महीने की एफडी पर अपने निवेशकों को 8.55 फीसदी का रिटर्न देता है।
एफडी में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला बैंक Utkarsh Small Finance Bank है। यह बैंक एक एफडी पर अपने ग्राहकों को 8.50 फीसदी का रिटर्न देता है। यह बैंक 700 दिनों से ऊपर और 2 साल से कम की एफडी पर 8.50 फीसदी का रिटर्न देता है।
हाई एफडी रेट्स बैंक (High FD Rates Banks) की लिस्ट में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) का भी नाम है। इसकी एक ऐसी एफडी है, जिस पर यह 8.40% का रिटर्न देता है। 2 साल 6 महीने और 1 दिन की एफडी पर यह बैंक अपने निवेशकों को 8.40% का रिटर्न देता है।
यह भी पढ़ें- इन 5 सरकारी बैंकों में 20% तक की हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, खबर आते ही रॉकेट बने शेयर
ये तीन ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं जो एफडी पर अन्य बैंकों से ज्यादा रिटर्न ((High FD Rates Banks) देते हैं। अगर आप बिना रिस्क के मोटी रिटर्न पाना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।