इन 5 सरकारी बैंकों में 20% तक की हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, खबर आते ही रॉकेट बने शेयर
PSU Stock Sale by Government केंद्र सरकार कुछ सरकारी बैंकों में 20 फीसदी तक की हिस्सेदारी बेचेगी। सरकार इस पर तेजी से काम भी कर रही है। इस खबर का असर मंगलवार 17 जून को शेयर बाजार पर भी दिखा। बैंकों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।

नई दिल्ली। भारत सरकार कुछ सरकारी बैंक (PSU bank stake sale) में अपनी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया में तेजी ला रही है। इस खबर के आते ही इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और यूको बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जैसे अन्य सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी देखने को मिली। 17 जून को इन बैंकों के शेयर 4 फीसदी तक भागे। इस खबर के आने के बाद कुछ लोगों के मन में एक सवाल यह भी आ रहा है कि क्या सरकार के हिस्सेदारी बेचने के बाद ये बैंक सरकारी से प्राइवेट हो जाएंगे? लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला। क्योंकि सरकार के पास इन बैंकों में 90 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी है। इसलिए अगर सरकार 20% हिस्सेदारी बेचती भी है तो भी मेजॉरिटी शेयर होल्डर भारत सरकार ही रहेगी। यानी ये बैंक सरकारी ही रहने वाले हैं। सरकार शेयर बाजार के नियमों के तहत सिर्फ कुछ हिस्सेदारी बेच रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार अगले छह महीनों में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट और ऑफर फॉर सेल के जरिए इन 5 PSU बैंकों में 20% तक हिस्सेदारी बेचने (Government disinvestment) की योजना पर काम कर रही है। बैंकों में हिस्सेदारी बेचने के पीछे का लक्ष्य अगस्त 2026 तक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के 25% न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता मानदंड को पूरा करना है। इस प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति अपने अंतिम चरण में है।
सरकार के पास इन बैंकों में कितनी है हिस्सेदारी
इन 5 बैंकों में सरकार अपनी 20 फीसदी तक की हिस्सेदारी बेचकर इनके परिचालन संबंधी जरूरतों को पूरा करेगी। इस समय सरकार के पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) में 93% से अधिक, इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) में 96.4%, यूको बैंक (UCO Bank) में 95.4% और पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) में 98.3% से अधिक की हिस्सेदारी है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के नियमों के अनुसार 25 फीसदी तक की हिस्सेदारी कम करना जरूरी है। इस कदम को लिक्विडिटी बढ़ाने और इन बैंकों के बारे में बाजार की धारणा को बढ़ावा देने के लिए पॉजिटिव माना जा रहा है।
इस खबर के आते ही आज शेयर बाजार में इन बैंकों के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। इस खबर को लिखे जाते वक्त बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शेयर 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 54.9 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। यूको बैंक के शेयर 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 31.6 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर 1.47 फीसदी के साथ 38 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) के शेयर 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 31.5 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 38.2 फीसदी पर ट्रेड कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।