Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन का टूटा घमंड! UP की धरती से ये कंपनी निकालेगी रेयर अर्थ एलिमेंट्स; सरकार से मिला लेटर ऑफ इंटेंट

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 01:33 PM (IST)

    भारत की सबसे बड़ी माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड ने जानकारी दी है कि उसकी सहायक कंपनी को यूपी के सोनभद्र जिले में रेयर अर्थ एलिमेंट्स निकालने का ठेका मिला है। उसे यूपी सरकार से लेटर ऑफ इंटेंट प्राप्त हुआ है। भारत धीरे-धीरे करके दुर्लभ खनिज के उत्पादन को बढ़ा रहा है। इससे चीन पर हमारी निर्भरता कम हो रही है।

    Hero Image
    चीन की निकली हेकड़ी, ये कंपनी देश की धरती से निकालेगी रेयर अर्थ एलिमेंट्स

    नई दिल्ली। रेयर अर्थ एलिमेंट्स का दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक चीन ने इसके निर्यात पर अप्रैल में प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके असर भारत समेत दुनिया के कई बड़े देशों पर पड़ा। रेयर अर्थ एलिमेंट्स का इस्तेमाल मुख्य तौर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल और प्रमुख ऑटो पार्ट्स को बनाने में किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन द्वारा Rare Earth Elements के निर्यात पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भारत ने इसके उत्पादन में और भी तेजी ला दी है। भारत की माइनिंग कंपनियां दुर्लभ खनिजों की माइनिंग में लगी हैं। इसी कड़ी में देश की लीडिंग माइनिंग कंपनी वेदांता की सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड को यूपी सरकार से दुर्लभ खनिजों की माइनिंग करना का ठेका मिला है।

    यह भी पढ़ें- रेयर अर्थ एलिमेंट्स की माइनिंग करने के लिए इन कंपनियों को सरकार देगी आर्थिक मदद, नोट कर लीजिए नाम

    कंपनी को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में 210.01 हेक्टेयर में फैले नवाटोला-लाबंद रेयर अर्थ एलिमेंट (REE) ब्लॉक पर माइनिंग करने के लिए कंपोजिट लाइसेंस देने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट प्राप्त हुआ है।

    LoI मिलने पर क्या बोले हिंदुस्तान जिंक के CEO

    इस बिड को जीतने पर हिंदुस्तान जिंक के CEO अरुण मिश्रा ने कहा, "हिंदुस्तान जिंक के पास रेयर अर्थ एलिमेंट्स में गहन विशेषज्ञता है। यह अधिग्रहण तेजी से आर्थिक विकास के लिए देश के खनिज सुरक्षा लक्ष्यों का समर्थन करने के लिए महत्वपूर्ण खनिज क्षेत्र में हमारे रणनीतिक कदम के अनुरूप है।"

    यह भी पढ़ें- चीन ने 300 इंजीनियर हटा की झटका देने की कोशिश, लेकिन भारत ने भी तैयार रखा था बैकअप प्लान; कैसे नाकाम हुई ड्रैगन की चाल

    मिनरल ऑक्शन रूल 2015 के नियम 18(1) के तहत हिंदुस्तान जिंक को लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया गया। कंपनी ने भारत सरकार द्वारा आयोजित ई-नीलामी में भाग लिया था। सरकार ने हिंदुस्तान जिंक को पसंदीदा बोलीदाता के रूप में नामित किया।

    यह भी पढ़ें- Explainer: भारत के पास रेयर अर्थ एलिमेंट्स का तीसरा बड़ा भंडार, फिर क्यों हम चीन पर निर्भर? समझिए असली बात

    वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक है। कंपनी NSE और BSE दोनों जगह लिस्टेड है। शुक्रवार को हिंदुस्तान जिंक के शेयर 0.24 फीसदी गिरकर 444.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए।

    भारत के पास कितना है रेयर अर्थ एलिमेंट्स का भंडार

    भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश है जिसके पास रेयर अर्थ एलिमेंट्स का भंडार है। हिंदुस्तान के पास 6.9 बिलियन मीट्रिक टन रेयर अर्थ एलिमेंट्स का भंडार है। उत्पादन के मामले में हम पांचवें नंबर पर हैं। लेकिन धीरे-धीरे दुर्लभ खनिज का उत्पादन देश में बढ़ रहा है।

    चीन के पास रेयर अर्थ एलिमेंट्स का सबसे बड़ा भंडार है और वह इसका सबसे बड़ा उत्पादक भी है। भारत ने रेयर अर्थ एलिमेंट्स को लेकर चीन पर अपनी निर्भरता कम कर दी है।

    सरकार कंपनियों को देगी आर्थिक मदद

    सरकार रेयर अर्थ एलिमेंट्स में वैश्विक स्तर पर भारत की 10 फीसदी हिस्सेदारी सुनिश्चित करना चाहती है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार VGF (Viability Gap Funding) इंसेंटिव के तहत माइनिंग कंपनियों को आर्थिक मदद और जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर भी मुहैया कराएगी।

     

    comedy show banner