Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vedanta Dividend : वेदांता से डिविडेंड पाने का सुनहरा मौका, 18 जून को होगा ऐलान; नोट कर लीजिए रिकॉर्ड डेट

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 11:38 AM (IST)

    वेदांता ने फिर डिविडेंड बांटने का ऐलान किया है। अगर आप इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको 24 जून से पहले कंपनी के शेयर खरीदने होंगे। हालांकि अगर आप 23 जून के बाद कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो आपको डिविडेंड के लिए एलिजिबल नहीं माना जाएगा। दरअसल शेयर्स की ट्रेडिंग का सेटलमेंट एक दिन बाद होता है।

    Hero Image
    डिविडेंड का फायदा उठाने के लिए आपको 24 जून से पहले शेयर खरीदने होंगे।

    नई दिल्ली| माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड अपने शेयर होल्डर्स को एक बार फिर डिविडेंड दे सकती है। आगामी 18 जून को वेदांता के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बड़ी मीटिंग होने वाली है। जिसमें डिविडेंड के बारे में चर्चा हो सकती है। वेदांता ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी की ओर से कहा गया है कि अगर 18 जून को डिविडेंड की घोषणा होती है तो उसके लिए रिकॉर्ड डेट 24 जून होगी। ऐसे में यह माना जा रहा है कि इस तारीख तक कंपनी के रिकॉर्ड में जिन शेयर होल्डर्स का नाम दर्ज होगा, उन्हें डिविडेंड का फायदा मिल सकता है।

    24 जून से पहले शेयर खरीदने पर फायदा !

    खास बात यह है कि अगर आप भी वेदांता के डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको 24 जून से पहले कंपनी के शेयर खरीदने होंगे। हालांकि, अगर आप 23 जून के बाद कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो आपको डिविडेंड के लिए एलिजिबल नहीं माना जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Gold Price Trends: अभी और बढ़ेगी सोने की 'चमक', 6 महीने में बन गए दो रिकॉर्ड, जानें क्या है वजह

    दरअसल, शेयर्स की ट्रेडिंग का सेटलमेंट एक दिन बाद होता है। आसान शब्दों में कहें तो अगर आप 24 जून को शेयर खरीदते हैं तो आपका सेटलमेंट 25 जून को होगा। यानी 24 जून को शेयर खरीदने वाले निवेशकों का नाम 25 जून को दर्ज होगा, जिससे वे डिविडेंड पाने के लिए अयोग्या साबित हो जाएंगे।

    वेदांता ने कब-कब दिया डिविडेंड?

    माइनिंग सेक्टर वाली कंपनी वेदांता ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अपने शेयर होल्डर्स को 35 रुपए का कुल अंतरिम डिविडेंड जारी किया था। इससे पहले कंपनी ने मई 2024 में 11 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया था। जबकि अगस्त 2024 में 4 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

    यह भी पढ़ें- विदेशी मुद्रा भंडार में 5.17 अरब डॉलर का उछाल, सोने का भंडार भी 1.58 अरब डॉलर बढ़ा

    रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने सितंबर 2024 में 20 रुपए प्रति शेयर और दिसंबर 2025 में 8.50 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 12 महीनों के दौरान यानी पिछले एक साल में वेदांता ने कुल 46 रुपए का डिविडेंड जारी किया है। जिसका डिविडेंड यील्ड 9 प्रतिशत से 11 प्रतिशत रहा है।

    बाजार बंद होने से पहले शेयर में आई गिरावट

    इधर, शुक्रवार यानी 13 जून को बाजार बंद होने से पहले वेदांता के शेयर में 0.47% की गिरावट दर्ज हुई, जो 458.35 रुपए के स्तर पर बंद हुए। वेदांता के शेयर ने पिछले एक महीने के दौरान 5% से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है। जबकि पिछले 6 महीने में करीब 12% गिरावट दर्ज की गई है। आंकड़ों की माने तो पिछले एक साल में वेदांता के शेयर होल्डर्स को 4% से ज्यादा का रिटर्न मिला है।