Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price Trends: अभी और बढ़ेगी सोने की 'चमक', 6 महीने में बन गए दो रिकॉर्ड, जानें क्या है वजह

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 06:40 PM (IST)

    9 जून से 13 जून के बीच सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया। कॉमेक्स गोल्ड और एमसीएक्स गोल्ड फ्यूचर्स दोनों लगातार 3% की बढ़ोतरी हुई। दिलचस्प बात यह है कि 13 जून को सिर्फ 74 दिन में सोने की कीमत 10 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ी। ये साल की दूसरी सबसे तेज उछाल है।

    Hero Image
    इजराइल और ईरान के बीच बढ़े तनाव के चलते सोने के दाम बढ़े।

    नई दिल्ली। इजराइल-ईरान के बीच अचानक बढ़े तनाव के बाद सोने की कीमत में भारी उछाल आया। इस उछाल के साथ सोने ने एक पिछले 6 महीने में दूसरा रिकॉर्ड (Gold price records) बना दिया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर गोल्ड प्रति 10 ग्राम एक लाख के पार पहुंच गया। इस लेवल पर पहुंचने में गोल्ड को सिर्फ 74 दिन लगे। जबकि इससे पहले सिर्फ 66 दिन ही लगे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MCX के मुताबिक, 5 मई 2006 के बाद यानी पिछले 19 साल में ये पहली बार है, जब सोने की कीमत (Gold forecast Price Trends) 6 महीने में दो बार प्रति 10 ग्राम 10 हजार रुपए बढ़ी। अब सवाल ये है कि आखिर सोने की कीमत (Gold price reasons) अचानक क्यों बढ़ीं? क्या इसकी कीमत अभी और बढ़ेंगी? तो आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स से...

    74 दिन में 10 हजार रुपए बढ़े सोने के दाम !

    एंजल वन लिमिटेड के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रथमेश माल्या बताते हैं कि 9 जून से 13 जून तक सोने की कीमतों (Gold Price Hike) में जबरदस्त उछाल आया। कॉमेक्स गोल्ड और एमसीएक्स गोल्ड फ्यूचर्स (MCX Gold Futures) दोनों लगातार 3% की बढ़ोतरी हुई। दिलचस्प बात यह है कि 13 जून को सिर्फ 74 दिन में सोने की कीमत 10 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ी। ये साल की दूसरी सबसे तेज उछाल है।

    इस तेजी की वजह है, इजराइल-ईरान के बीच बढ़ता जियोपॉलिटकल तनाव। जिसने सोने को सुरक्षित निवेश का नया ठिकाना बना दिया है। इसके अलावा, वैश्विक मंदी का डर और अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ विवाद ने भी हाल के महीनों में सोने की कीमतों को हवा दी है। लोगों का सोने पर निवेश में भरोसा इस बात से झलकता है कि पिछले 20 साल में 16 साल तक इसने पॉजिटिव रिटर्न दिया है। यह दिखाता है कि अनिश्चितता के दौर में सोना (Gold) कितना भरोसेमंद है।

    यह भी पढ़ें- Gold Price Trends: सिर्फ 66 दिन में 10 हजार रु. महंगा हुआ सोना, दिलचस्प है 19 साल की जर्नी!

    आखिर अचानक क्यों बढ़े सोने के दाम?

    मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी रिसर्च) मानव मोदी ने बताया कि 13 जून को गोल्ड ने नया रिकॉर्ड बनाया। गोल्ड ने घरेलू बाजार में एक लाख रुपए और इंटरनेशनल मार्केट में 3500 डॉलर के करीब नया रिकॉर्ड बनाया। इजराइल के ईरान पर हमले के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है, जिससे निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश के तौर पर देख रहे हैं।

    मानव मोदी आगे बताते हैं कि अमेरिका की ईरान (America Iran Nuclear Deal) के परमाणु हथियार कार्यक्रम को रोकने की कोशिशों ने तनाव को और बढ़ाया है। मिडिल ईस्ट में नए तनाव ने ट्रेड नेगोशिएशन को पीछे छोड़ दिया, जिससे बाजार में जोखिम बढ़ गया है।

    कितनी और बढ़ेगी सोने की कीमत?

    वेंचुरा के कमोडिटी डेस्क हेड और CRM एनएस रामास्वामी ने बताया कि आने वाले दिनों में सोने की रफ्तार बरकरार रहने वाली है। मिडिल ईस्ट में इजराइल और ईरान (Israel Iran War) के बीच बढ़े तनाव और जोखिम भरे माहौल ने सोने की चमक को और बढ़ा दिया है। अमेरिकी शेयर बाजार भी कमजोर शुरुआत के साथ इस तनाव का असर दिखा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- क्या है मॉन्ट्रियल कन्वेंशन, जो दिलाता है हवाई हादसे में मुआवजा; जानें अहमदाबाद विमान हादसे में कितनी मिलेगी राशि

    अमेरिका और ईरान (Israel Iran War) के बीच लंबे समय से चली आ रही ताकत की जंग ने भी सोने की डिमांड बढ़ा दी है। ये लगातार चौथा साल है, जब ग्लोबल सेंट्रल बैंक में 1000 मीट्रिक टन से ज्यादा सोना जमा होने की राह पर है। वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सोना निवेश का मुख्य जरिया बन सकता है। एनएस रामास्वामी के मुताबिक, घरेलू एमसीएक्स अगस्त फ्यूचर्स में सोना 99,800 रुपए (हाई 1,00,403 रुपए) पर है, जो 98,900 रुपए के सपोर्ट के साथ 1,02,000 रुपए तक पहुंच सकता है।

    एक लाख के पार पहुंच गया सोना

    मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX के मुताबिक, आज यानी 13 जून को सोने की कीमत (Gold price hike) प्रति 10 ग्राम एक लाख के पार पहुंच गई। MCX पर सोना 1,108 रुपए या 1.12% बढ़कर 99,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला। एक दिन पहले यानी गुरुवार को सोना 98,392 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जिसके बाद शुरुआती कारोबार में ही MCX पर गोल्ड 1 लाख रुपए के स्तर को पार करके 1,00,403 रु. प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दोपहर 2 बजकर मिनट पर सोना 1.71% की तेजी के साथ 1,00,079 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।