Gold Price Trends: सिर्फ 66 दिन में 10 हजार रु. महंगा हुआ गोल्ड, दिलचस्प है सोने की पिछले 19 साल की यात्रा!
13 जून को सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम एक लाख के पार पहुंच गई। MCX पर सोना 1108 रुपए या 1.12% बढ़कर 99500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला. गुरुवार को सोना 98392 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. जिसके बाद शुरुआती कारोबार में ही MCX पर गोल्ड 1 लाख रुपए के स्तर को पार करके 100403 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

नई दिल्ली। पांच मई 2006, यानी आज से ठीक 19 साल पहले गोल्ड (Gold Price) ने प्रति 10 ग्राम 10 हजार रुपए के आंकड़े को छुआ था। जिसे 20 हजार रुपए तक पहुंचने में 1623 दिन यानी करीब साढ़े 4 साल लगे। तब से लेकर आज तक सोने के दाम लगातार (Gold Price Trends) तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच सिर्फ एक बार ऐसा हुआ जब, सोने के दाम 10 हजार रुपए बढ़ने में करीब 8 साल लगे। जबकि तीन बार एक साल से भी कम का समय लगा।
दिलचस्प बात ये है कि साल 2025 की शुरुआत से अब तक दो बार 10-10 रुपए का इजाफा हुआ है। आज आपको इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं सोने की पिछले 19 साल की जर्नी(Gold rate history), आखिर प्रति 10 ग्राम 10 हजार रुपए बढ़ने में कितना समय लगा। आइए जानते हैं...
यह भी पढ़ें- Israel-Iran War का इन शेयरों पर होगा सीधा असर, आप भी नोट कर लीजिए इनके नाम
एक लाख के पार पहुंचा सोना !
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX के मुताबिक, आज यानी 13 जून को सोने की कीमत (Gold price hike) प्रति 10 ग्राम एक लाख के पार पहुंच गई। MCX पर सोना 1,108 रुपए या 1.12% बढ़कर 99,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला. एक दिन पहले यानी गुरुवार को सोना 98,392 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. जिसके बाद शुरुआती कारोबार में ही MCX पर गोल्ड 1 लाख रुपए के स्तर को पार करके 1,00,403 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दोपहर 2:35 पर सोना 1.71% की तेजी के साथ 1,00,079 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था।
यह भी पढ़ें- गिरते बाजार में सरकारी कंपनी ने कराई छप्परफाड़ कमाई, रॉकेट की रफ्तार से भागे शेयर
तेजी से क्यों बढ़ रहीं सोने की कीमतें?
अब सवाल ये है कि आखिर सोने की कीमतें इतनी तेजी से कैसे बढ़ रही हैं? दरअसल, सोने में तेजी की वजह इजराइल और ईरान (Israel Iran War) के बीच अचानक बढ़ा तनाव है। जियोपॉलिटिकल टेंशन और इंडियन करंसी (Indian Currency) के कमजोर होने के कारण देश में सोने की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं और आने वाले दिनों में इनके अब तक से सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है। शॉर्ट टर्म में सोने की कीमतों को प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन इंटरनेशनल इकोनॉमिक और पॉलिटिकल डेवलपमेंट के कारण MCX पर सोने के 1,00,200 रुपए से लेकर 1,00,500 रुपए प्रति 10 ग्राम रहने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।