Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '..तो भारत पर और बढ़ सकता है टैरिफ', रूस का नाम लेकर अमेरिकी वित्त मंत्री ने दी ऐसी चेतावनी; जानें क्या कहा?

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 09:33 PM (IST)

    Trump सरकार के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने चेतावनी दी है कि अगर अलास्का में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच वार्ता के दौरान चीजें ठीक नहीं रहीं तो भारत पर टैरिफ और बढ़ सकते हैं। पिछले हफ्ते ट्रंप ने भारत पर कुल 50% टैरिफ लगाए थे जिसमें रूसी तेल खरीदने पर 25% अतिरिक्त टैरिफ भी शामिल है जो 27 अगस्त से लागू होगा।

    Hero Image
    रूस का नाम लेकर अमेरिकी वित्त ने दी ऐसी चेतावनी।

    नई दिल्ली| अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट (Scott Bessent) ने चेतावनी दी है कि अगर शुक्रवार को अलास्का में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर (Trump Putin Alaska Meeting) पुतिन के बीच वार्ता के दौरान ''चीजें ठीक नहीं रहीं'' तो भारत पर टैरिफ (US-India Tariffs ) और बढ़ सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले हफ्ते ट्रंप ने भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ (50% Tariffs) लगाए थे, जिसमें रूसी तेल खरीदने पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ भी शामिल है। यह टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा। 

    बेसेंट ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ''मुझे लगता है कि राष्ट्रपति पुतिन (Putin) से हर कोई निराश हो चुका है। हमें उम्मीद है कि वह ज्यादा खुलकर बातचीत करेंगे।

    ऐसा लग रहा है कि वह बातचीत के लिए तैयार हैं। हमने रूसी तेल खरीदने पर भारतीयों पर अतिरिक्त टैरिफ लगा दिए हैं। अगर चीजें ठीक नहीं रहीं तो प्रतिबंध या अतिरिक्त टैरिफ बढ़ सकते हैं।'' 

    यह भी पढ़ें- भारत-अमेरिका के लिए 19 दिन अहम, बातचीत से हल नहीं निकला तो... जानें इंडिया के पास हैं क्या-क्या विकल्प?

    चीन के सवाल पर क्या बोले?

    रूसी कच्चे तेल के मुख्य खरीदार चीन के बारे में पूछे जाने पर बेसेंट ने कहा, ''अमेरिकी राष्ट्रपति दबाव बनाने में सबसे कुशल हैं और वह अपने रूसी समकक्ष पुतिन को स्पष्ट कर देंगे कि सभी विकल्प खुले हैं।''

    बेसेंट ने कही रूस पर कार्रवाई की बात

    यह पूछे जाने पर कि क्या टैरिफ बढ़ाए जा सकते हैं या कम किए जा सकते हैं, बेसेंट ने कहा, ''टैरिफ बढ़ाए जा सकते हैं, उन्हें कम भी किया जा सकता है। उनकी एक निश्चित अवधि हो सकती है। वे अनिश्चित काल तक जारी भी रह सकते हैं।

    जैसा कि आप जानते हैं, दुनिया भर में रूसी जहाजों का एक छद्म बेड़ा है। मुझे लगता है कि हम उस पर कार्रवाई कर सकते हैं।''

    उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और पुतिन की मुलाकात के बावजूद भी यूरोपीय देशों को ''हमारे साथ जुड़ने की जरूरत है।''

    यह भी पढ़ें- Trump Impact: तो क्या ट्रंप की वजह से भारत में बढ़ा Cryptocurrency में निवेश, कौन सबसे ज्यादा खरीद रहा?