Move to Jagran APP

बिना OTP के भी कर सकते हैं UPI Payment, पेमेंट से पहले रखें इन बातों का ध्यान

दिसंबर में भारतीय रिजर्व बैंक ने एक सर्कुलर जारी किया था। इस सर्कुलर के अनुसार अब 1 लाख रुपये तक की UPI Payment के लिए OTP की जरूरत नहीं होगी। इसका मतलब है कि ग्राहक UPI Auto Payment करके भुगतान कर सकते हैं। ऐसे में कई बार ग्राहक पेमेंट के दौरान कुछ गलतियां कर देते हैं जिससे बाद में उन्हें वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariPublished: Thu, 08 Feb 2024 08:06 AM (IST)Updated: Thu, 08 Feb 2024 08:06 AM (IST)
बिना OTP के भी कर सकते हैं UPI Payment

 बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डिजिटल पेमेंट को सुविधा जनक बनाने के लिए पिछले साल दिसंबर में एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर के अनुसार अब 1 लाख रुपये तक के पेमेंट के लिए ओटीपी (OTP) की जरूरत नहीं होगी।

loksabha election banner

इसका मतलब है कि बिना ओटीपी के 1 लाख रुपये तकर यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) कर सकते हैं।

हालांकि, इस सुविधा का लाभ म्यूचुअल फंड (Mutual Fund), बीमा प्रीमियम (Insurance Premium) और क्रेडिट कार्ड बिल (Credit Card Bill) के लिए किया जा सकता है। ऐसे में ग्राहकों को इसका काफी लाभ होगा।

यह भी पढ़ें- Digital Payment को बढ़ावा देने के लिए यूपीआई ने शुरू किया UPI Now Pay Later सर्विस, अब आसानी से होगी पेमेंट

ऑटो पेमेंट का लाभ

  • कोई भी ऐप का सब्सक्रिप्शन लेते समय ऑटो पेमेंट (UPI Auto Payment) के जरिये ऑटोमैटिक पैसे अकाउंट से कट जाएंगे। ऐसे में उसे दोबारा रिन्यू करने के लिए तारीख को याद रखने की जरूरत नहीं होगी।
  • क्रेडिट कार्ड बिल आप समय से भर पाएंगे। कई बार हम बिल भरना भूल जाते हैं, जिस वजह से हमें लेट फीस देनी पड़ती है पर यूपीआई ऑटो पेमेंट में ऐसा नहीं होता है।
  • ऑटो पेमेंट में आप आसानी से बदलाव किया जा सकता है।
  • ऑटो पेमेंट के लिए आपको कैश या फिर चेक की जरूरत नहीं होती है।
  • ऑटो पेमेंट को बंद करने के लिए कोई कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं होती है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • यूपीआई पेमेंट करते वक्त आपको जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।
  • जिस भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते हैं उन्हें सही से वेरिफाई करें।
  • आपको कोई भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें, यह फिसिंग लिंक भी हो सकता है।
  • हर जगह अपना यूपीआई डिटेल्स ना दें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके साथ धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाएगी।
  • आप किसी भरोसेमंद ऐप के जरिये ही यूपीआई पेमेंट करें।
  • आपको किसी को भी अपना यूपीआई पिन नहीं बताना चाहिए।
  • ग्राहक को नियमित तौर पर अपना यूपीआई पिन और पासवर्ड बदल देना चाहिए। यह एक तरह से आपके डेटा को चोरी होने से बचाता है।

यह भी पढ़ें- एक फोन कॉल से हो जाएगा UPI Payment, नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.