सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल से पहले मिला तोहफा, इस बड़े सरकारी बैंक ने घटा दी होम लोन पर ब्याज; 7.15% पर पहुंची दरें

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 03:18 PM (IST)

    एक बड़े सरकारी बैंक ने नए साल से पहले होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की है। ब्याज दरें अब 7.15% तक पहुंच गई हैं। यह कदम ग्राहकों को नए साल का तोहफा ह ...और पढ़ें

    Hero Image

    नए साल से पहले मिला तोहफा, इस बड़े सरकारी बैंक ने घटा दी होम लोन पर ब्याज; 7.15% पर पहुंची दरें

    नई दिल्ली। Home Loans: नए साल से कुछ दिन पहले एक और सरकारी बैंक ने ग्राहकों को तोहफा दिया है।  यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 18 दिसंबर 2025 से कुछ चुनिंदा रिटेल लोन प्रोडक्ट्स पर ब्याज दरों में कमी की घोषणा की है, जो पहले की लागू दरों से कम हैं। रिटेल कर्जदारों के लिए होम लोन, व्हीकल लोन और पर्सनल लोन पर ब्याज दरें कम की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना सस्ता हुआ होम लोन

    होम लोन की ब्याज दरें 30 बेसिस पॉइंट कम कर दी गई हैं, और अब यह 7.45% सालाना के पुराने रेट के मुकाबले 7.15% सालाना से शुरू होंगी। व्हीकल लोन की ब्याज दरें 40 बेसिस पॉइंट कम की गई हैं, और अब यह 7.90% सालाना के पिछले बेंचमार्क रेट के मुकाबले 7.50% सालाना से शुरू होंगी।  

    संशोधित दरें 18 दिसंबर 2025 से लागू हैं और कस्टमर की एलिजिबिलिटी, क्रेडिट प्रोफ़ाइल और अन्य लागू नियमों और शर्तों पर निर्भर हैं।

    पर्सनल लोन की ब्याज दरों में 160 बेसिस पॉइंट की ज्यादा कटौती की गई है, जिससे अब दरें 10.35% सालाना के पुराने रेट से घटकर 8.75% सालाना से शुरू होंगी।  बेस रेट में कमी के अलावा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एलिजिबल ग्रीन फाइनेंस होम लोन और व्हीकल लोन पर सालाना 0.10% की एक्स्ट्रा छूट दे रहा है।

    RBI के रेपो रेट में कटौती का है असर

    यह बदलाव साल के दौरान आसान मॉनेटरी स्थितियों को देखते हुए किया गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 5 दिसंबर, 2025 को रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स की कमी करके इसे 5.25% कर दिया, जो 2025 में चौथी रेट कटौती थी और इस तरह साल भर में कुल कमी 125 बेसिस पॉइंट्स हो गई। केंद्र सरकार ने ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए GST नियमों में भी ढील दी थी।

    यह भी पढ़ें- क्या 1 अप्रैल 2026 से इनकम टैक्स के पास होगा आपके बैंक अकाउंट-ईमेल का एक्सेस? सरकार ने बता दिया सच

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें