Home Loan होगा सस्ता, इस सरकारी बैंक ने घटा दी ब्याज दर; EMI भी होगी सस्ती
पंजाब नेशनल बैंक ने MCLR में बदलाव किया है। नई एमसीएलआर दरें सस्ती हो गई है। इसका मतलब यह है कि अब कम ब्याज दरों पर ग्राहकों को लोन मिलेगा। बैंक ने MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है। नई ब्याज दरें 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होंगी।

नई दिल्ली। सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है। इस कटौती से होम लोन (Home Loan) की ब्याज दरें सस्ती होंगी। होम लोन के साथ अन्य लोन भी सस्ते होंगे।
मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट में 5 आधार अंकों की कटौती से मौजूदा लोनधारक और लोन लेने वालों को कम ब्याज दरों पर लोन मिलेगा। यह बदलाव 1 जुलाई, 2025 लागू हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद कई बैंक अपनी लोन की ब्याज दरों में कटौती कर चुके हैं। पिछले दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि रेपो रेट में हुई कटौती का फायदा सरकारी बैंक ग्राहकों को दें।
क्या होता है MCLR?
एमसीएलआर वह न्यूनतम ब्याज दर है जिस पर बैंक को कानून द्वारा उधार देने की अनुमति है। इसी के तहत बैंक ग्राहकों को देने वाले लोन पर ब्याज दर तय करते हैं। हम कह सकते हैं कि यह एक ऐसा फंडामेंटल है जिसके जरिए बैंक अलग-अलग लोन जैसे होम लोन, ऑटो लोन, एजुकेशन लोन की ब्याज दरें तय करते हैं।
PNB की नई MCLR?
- पंजाब नेशनल बैंक की नई ओवरनाइट MCLR रेट 8.20 फीसदी हो गई है। पहले यह 8.25 फीसदी थी।
- एक महीने के लिए इसे 8.40 फीसदी घटाकर 8.35 फीसदी तक कर दिया गया है।
- तीन महीने के लिए MCLR को 8.60 फीसदी से घटाकर 8.55 फीसदी कर दिया है।
- छह महीने के लिए MCLR को 8.80 फीसदी से घटाकर 8.75 फीसदी कर दिया है।
- एक साल की MCLR को 8.95 फीसदी से घटाकर 8.90 फीसदी कर दिया है।
- तीन साल की MCLR को पंजाब नेशनल बैंक ने 9.25 फीसदी से घटाकर 9.20 फीसदी तक कर दिया है।
एक साल की MCLR के आधार पर तय होता है होम और पर्सनल लोन?
MCLR की एक साल की अवधि बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। क्योंकि होम लोन, रिटेल लोन या फिर पर्सनल लोन के रेट ऑफ इंटरेस्ट के लिए बेंचमार्क है।
पंजाब नेशनल बैंक की नई MCLR के बाद फ्लोटिंग लोन लेने वाले ग्राहकों को फायदा होगा। फ्लोटिंग लोन वह होता है जिसका रेट ऑफ इंटरेस्ट चेंज नहीं होता। समय के साथ यह घटता और बढ़ता रहता है। एमसीएलआर में हुए बदलाव के बाद होम फ्लोटिंग होम लोन लेने वालों की EMI कम हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।