Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Yojana: किसान योजना की 20वीं किस्त पर बड़ा अपडेट, अभी करना होगा इतना इंतजार, जानें कब आएंगे 2-2 हजार

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 06:23 PM (IST)

    पीएम किसान योजना की अगली किस्त को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों ने जागरण को बताया कि इस योजना की 20वीं किस्त (PM Kisan 20th Installment) 10 जुलाई के बाद ही आ सकती है। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों 10 जुलाई के बाद ही PM Kisan Yojana  की किस्त आ सकती है।

    Hero Image
    किसान योजना की 20वीं किस्त पर बड़ा अपडेट, अभी करना होगा इतना इंतजार

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Samman Nidhi Yojana) की 20वीं किस्त अभी तक नहीं आई है। PM Kisan Yojana की किस्त का इंतजार करोड़ों किसान कई दिनों से कर रहे हैं। अब इस पर बड़ी अपडेट सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: अटक जाए पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा तो क्या करें? यहां जानें पूरी डिटेल

    जागरण बिजनेस को सरकारी सूत्रों ने पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त को लेकर जानकारी दी है। सूत्रों ने हमे इस बारे में बताया कि आखिर यह किस्त कब तक किसानों के बैंक अकाउंट में आएगी। आइए जानते हैं कि आखिर हमें सूत्रों ने क्या जानकारी दी।

    कितना करना होगा PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त का इंतजार?

    कृषि मंत्रालय के सूत्रों ने हमें बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त 10 जुलाई के बाद ही आ सकती। हालांकि, कब आएगी अभी तक इसकी तारीख निर्धारित नहीं की गई है।

    सूत्र ने हमें जो जानकारी दी उसके अनुसार यह तो कंफर्म हो गया है कि पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त (PM Kisan 20th Installment) जुलाई में ही आएगी। वैसे अभी तक पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त को लेकर सरकार की ओर से किसी भी प्रकार का कोई आधिकारिक बयान भी नहीं जारी किया गया है।

    यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: खत्म होगा पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार! इनके खाते में आएंगे 2-2 हजार

    पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त अधिकतर भारत के प्रधानमंत्री जारी करते हैं। इस समय पीएम मोदी 5 देशों की यात्रा पर गए हुए हैं। वह 2 जुलाई से 9 जुलाई तक घाना, त्रिनिदाद-टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान वह BRICS में भी भाग लेंगे। संभव है कि पीएम मोदी के स्वदेश लौटने पर ही किसान योजना की 20वीं किस्त जारी हो सकती है।

    सीधे अकाउंट में आएंगे 2-2 हजार

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अब तक 19 किस्तें आ चुकी हैं। इसकी 20वीं किस्त का इंतजार है। हालांकि, जल्द ही यह इंतजार भी खत्म हो जाएग। DBT के जरिए किसानों के खाते में सीधे 20वीं किस्त की राशि भेजी जाएगी।  

    इन किसानों की अटक सकती है PM Kisan Yojna की 20वीं किस्त

    जिन भी किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है, उनकी 20वीं किस्त (PM Kisan 20th Installment) अटक सकती है। अगर आप भी एक इस योजना के लाभार्थी हैं और अब तक eKYC नहीं कराई है तो आपकी भी किस्त अटक सकती है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी किस्त न अटके तो आपको नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी करवा लेनी चाहिए।