Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Yojana: खत्म होगा पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार! इनके खाते में आएंगे 2-2 हजार

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त को लेकर किसान भाई चिंतित हैं। अभी तक PM Kisan Yojana की 20th Installment का पैसा नहीं आया है। अभी तक सरकार की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। हालांकि जल्द ही किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये क्रेडिट होंगे।

    By Gyanendra Tiwari Edited By: Gyanendra Tiwari Updated: Sat, 28 Jun 2025 10:38 AM (IST)
    Hero Image
    खत्म होगा पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार!

    नई दिल्ली। किसान भाई पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के इंतजार में हैं। सभी के मन में ये सवाल है कि आखिर किसान योजना की 20वीं किस्त कब आएगी। कई दिनों से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि जून के आखिरी सप्ताह में PM Kisan Yojana की 20वीं इंस्टॉलमेंट किसानों के बैंक अकाउंट में आ जाएगी। लेकिन अभी तक पैसा नहीं आया है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार साल भर में 6 हजार रुपये की राशि 3 किस्तों में पात्र किसानों के खाते में भेजती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक क्यों नहीं PM Kisan Yojna की 20वीं किस्त

    PM-Kisan Samman Nidhi की 20वीं किस्त को लेकर अभी तक केंद्र सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। या कहें कि अभी आधिकारिक बयान जारी करके यह नहीं बताया गया है कि सम्मान निधि योजना की 20th Installment कब आएगी। शायद यही कारण है कि अभी तक किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये नहीं आए हैं।

    यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: अटक जाए पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा तो क्या करें? यहां जानें पूरी डिटेल

    इस योजना की 19वीं किस्त फरवरी में आई थी। ऐसे में जून में 20वीं किस्त आ जाना चाहिए। लेकिन अब ऐसा लगा रहा है कि जुलाई के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त किसानों के खाते में भेजी जाएगी। हालांकि, कुछ रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि इस हफ्ते या फिर जुलाई के पहले सप्ताह तक PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त आ सकती है। लेकिन अभी तक इस संबंध में सरकार की ओर से कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं जारी किया गया है तो इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

    eKYC कराना है जरूरी

    पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी है। अगर आप एक पात्र किसान हैं और अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई है तो 20वीं किस्त अटक सकती है। आपके खाते में 2 हजार रुपये नहीं आएंगे। इसलिए अगर आपने अभी तक eKYC नहीं कराई है तो इस काम को फटाफट निपटा लें। आप आधार के जरिए इसको अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं। लेकिन अगर मोबाइल से करने में समस्या आ रही है तो आप पास के CSC सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं।