Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Yojana: अटक जाए पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा तो क्या करें? यहां जानें पूरी डिटेल

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 04:06 PM (IST)

    पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जल्द ही जारी होगी। हालांकि, अभी इसे लेकर सरकार ने आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है। अब तक इस योजना की 19 किस्तें आ चुकी हैं। कई किसानों को इसका पूरा लाभ मिला है। लेकिन कुछ कारणों से कुछ किसानों की किस्त रुक जाती है। PM Kisan Yojana का पैसा न आने पर क्या करना चाहिए? आइए जानते हैं।

    Hero Image

    पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जल्द होगी जारी

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी होनी है। ये किस्त कब जारी होगी अभी तक इस संबंध में सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जून के आखिरी सप्ताह या फिर जुलाई के पहले सप्ताह में पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त किसानों के खाते में आ सकती हैं।

    जिन किसानों ने अपना आधार e-KYC नहीं कराया है उनकी किस्त रुक भी सकती है। अगर आप एक पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और ई-केवाईसी नहीं कराई है तो अभी भी आपके पास इसे करने का मौका है। नहीं तो आपका पैसा अटक सकता है। अगर किसान सम्मान निधि का आपका पैसा अटक जाए तो क्या करेंगे? आइए इसके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Yojana का अटक जाए पैसा तो क्या करें?

    सरकार सीधे किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि का पैसा भेजती है। हालांकि, अगर किसी कारण आपका पैसा नहीं आता तो आपको घबराने की जरूरत नहीं। पैसा न आने पर आप इसकी शिकायत कर सकते हैं। अब सवाल यह है कि शिकायत करें कहां? तो जवाब है कि आप इसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर  011-23381092 पर कॉल करके कर सकते हैं। यहां आप अपनी समस्या बता सकते हैं। इसके अलावा आप pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल करके भी शिकायत कर सकते हैं।

    कई बार ई e-kyc न होने पर भी PM Kisan का पैसा अटक जाता है। अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं की है तो इसे बड़े ही आसानी से आप कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर या तो पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट ( (pmkisan.gov.in) या फिर ऐप ओपन करना होगा।

    यह भी पढ़ें- Income Tax विभाग कैसे ट्रैक करता है आपके सारे लेनदेन? जानकर आप भी पकड़ लेंगे माथा

    इसके बाद आपको eKYC के ऑप्शन पर जाना होगा। यहां आपको अपना आधार नंबर फिल करना होगा। इसके बाद आधार से लिंक नंबर पर ओटीपी जाएगा। ओटीपी डालते ही आपकी वेरिफिकेशन हो जाएगा और ई-केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी।

    अगर आपकी ई-केवाईसी मोबाइल के जरिए नहीं हो रही है तो आपको नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या राज्य सेवा केंद्र पर जाकर आपको ई-केवाईसी करानी होगी। सीएससी सेंटर पर फिंगरप्रिंट के जरिए आपकी ई-केवाईसी पूरी होगी।

    क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) एक ऐसी योजना है जिसके तहत सरकार छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है। ये राशि 3 किस्तों में दी जाती है। अब तक इसकी 19 किस्तें जारी हो चुकी है। 20 किस्त आने वाली हैं।