Unclaimed Deposits : बैंकों में बेकार पड़े हैं ₹67000 करोड़, लेने वाला कोई नहीं ! कहीं आपके तो नहीं? ऐसे चेक करें
How to Check Unclaimed Deposit भारतीय बैंकों के पास इस समय 67000 करोड़ रु से ज्यादा की राशि ऐसी है जिस पर किसी का दावा नहीं है। इस पैसे को Unclaimed Deposit कहते हैं। सरकारी बैंकों में सबसे ज्यादा Unclaimed Deposit देश के सबसे बड़े बैंक SBI के पास है।

नई दिल्ली। सरकार की तरफ से अकसर डेटा जारी किया जाता है कि कितना पैसा भारत के सरकारी और प्राइवेट बैंकों में ऐसा पड़ा है, जिस पर किसी ने क्लेम नहीं किया है। इस पैसे को Unclaimed Deposits कहते हैं, जो सेविंग अकाउंट (Bank Deposits) और एफडी (FD) जैसे खातों में होता है।
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी द्वारा लोकसभा में दिए गए एक लिखित जवाब के मुताबिक भारतीय बैंकों में जून 2025 के अंत तक 67,003 करोड़ रुपये का अनक्लेम्ड डिपॉजिट था। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, 30 जून, 2025 तक सरकारी बैंकों में 58,330.26 करोड़ रुपये और प्राइवेट बैंकों में 8,673.72 करोड़ रुपये का अनक्लेम्ड डिपॉजिट था।
ये भी पढ़ें - Stocks in News : आज किन शेयरों में दिख सकती है मूवमेंट? लिस्ट में L&T, ONGC, Bosch और NTPC Green शामिल
SBI के पास सबसे ज्यादा बिना क्लेम वाला पैसा
पब्लिक सेक्टर के बैंकों में SBI 19,329.92 करोड़ रुपये की अघोषित जमा राशि (Unclaimed Deposits) के साथ टॉप पर है, जिसके बाद पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 6,910.67 करोड़ रुपये और केनरा बैंक (Canara Bank) 6,278.14 करोड़ रुपये का नंबर है।
प्राइवेट बैंकों में टॉप पर कौन?
पंकज चौधरी ने कहा कि प्राइवेट बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के पास सबसे अधिक 2,063.45 करोड़ रुपये की अघोषित जमा राशि है, जिसके बाद एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के पास 1,609.56 करोड़ रुपये और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के पास 1,360.16 करोड़ रुपये की अघोषित जमा राशि है।
कैसे करें अनक्लेम्ड राशि के लिए क्लेम
बिना दावे वाले डिपॉजिट तक एक्सेस बढ़ाने और सर्च प्रोसेस को सरल बनाने के लिए, आरबीआई ने लोगों के लिए सेंट्रलाइज्ड वेब पोर्टल UDGAM (Unclaimed Deposits- Gateway to Access Information) शुरू किया है।
यदि आपको लगता है कि आपका भी पैसा अनक्लेम्ड राशि में शामिल हो सकता है तो आप आराम से चेक कर सकते हैं :
- इसके लिए सबसे पहले UDGAM पोर्टल पर जाएं और रजिस्टर पर क्लिक करें
- मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करें
- OTP के साथ लॉगइन करें और उस खाताधारक का नाम दर्ज करें जिसकी अनक्लेम्ड जमा राशि पर आप क्लेम करना चाहते हैं
- "Select Bank" ड्रॉपडाउन में, उस बैंक के नाम के सामने वाले बॉक्स पर निशान लगाएँ जिसमें आप जमा राशि ढूँढना चाहते हैं। आप 'All' भी चुन सकते हैं
- आपको पैन, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, पासपोर्ट नंबर या जन्मतिथि दर्ज करनी होगी
- फिर सर्च पर क्लिक करें और डिटेल आपके सामने होगी
क्लेम कैसे करें :
- उस बैंक में जाएँ जहाँ आपका खाता या अनक्लेम्ड जमा राशि है
- अपने और खाते के बारे में सभी जरूरी डिटेल के साथ "क्लेम फ़ॉर्म" भरें
- फ़ॉर्म को केवाईसी दस्तावेज़, जमा रसीदें और फ़ोटो जैसे आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ जमा करें
- यदि आप कानूनी उत्तराधिकारी हैं, तो आपको खाताधारक के मृत्यु प्रमाण पत्र की एक कॉपी भी जमा करनी होगी
- बैंक आपकी ऐप्लिकेशन की पुष्टि के बाद आपको पैसा जारी कर देगा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।