Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uday Kotak Resigns: उदय कोटक ने दिया MD & CEO पद से इस्तीफा, दीपक गुप्ता ने थामी कमान

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Sat, 02 Sep 2023 04:16 PM (IST)

    Uday Kotak Resigns कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड CEO पद पर काम करने वाले उदय कोटक ने आज इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी एक्स हैंडल के जरिये दी है। कोटक बैंक के बोर्ड ने त्तकाल प्रभाव से दीपक गुप्ता को MD CEO का पद सौंपा है। वह 31 दिसंबर 2023 तक इस पद पर कार्य करेंगे। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    उदय कोटक ने दिया CEO पद से इस्तीफा

     नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के बोर्ड का आज अहम बैठक थी। इस बैठक में उदय कोटक ने इस्तीफा दे दिया। आपतो बता दें कि उदय कोटक बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड CEO पद पर कार्यरत थे। अब वह बैंक के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर काम करेंगे। अभी बोर्ड ने त्तकाल प्रभाव से दीपक गुप्ता को MD & CEO का पद सौंपा है। वह बैंक में ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर काम कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपक गुप्ता कब तक संभालेंगे कार्यभार

    आपको बता दें कि ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक गुप्ता बैंक के MD & CEO का पद 31 दिसंबर 2023 तक कार्यभार संभालेंगे। अभी इस प्रस्ताव को रिजर्व बैंक सहित कई और सदस्य के पास अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा। उदय कोटक ने इस्तीफे की जानकारी पहले ही दे दी है। बैंक ने नए MD & CEO के लिए केंद्रिय बैंक को आवेदन दे दिया है। नए MD & CEO 1 जनवरी 2024 से अपना कार्यभार संभालेंगे।

    उदय कोटक ने इसकी जानकारी एक्स हैंडल के जरिये दी है। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि इस साल के अंत में MD & CEO को पद से इस्तीफा देना जरूरी है। जब तक बैंक के MD & CEO की नियुक्ति नहीं होती है तब तक दीपक गुप्ता बैंक के CEO की जिम्मेदारी के रूप में काम करेंगे।

    38 साल पहले शुरू हुआ था कोटक बैंक

    कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना 38 साल पहले हुई थी। जब बैंक की स्थापना हुई थी तब 3 एंप्लॉयी और 300 स्क्वॉयर फीट का ऑफिस था। इस तरह बैंक ने अपना कामकाज करना शुरू किया था।