Move to Jagran APP

Kotak Mahindra Bank Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा 67 प्रतिशत बढ़ा, NPA आधा प्रतिशत के नीचे पहुंचा

Kotak Mahindra Bank Q1 Results कोटक महिंद्रा बैंक के मुनाफा 67 प्रतिशत बढ़कर 3452 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) पहली तिमाही में 33 प्रतिशत बढ़कर 6234 करोड़ रुपये हो गई है जो कि पिछले साल समान अवधि में 4697 करोड़ रुपये पर थी। वहीं बैंक की क्रेडिट ग्रोथ 19 प्रतिशत रही है।

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaPublished: Sat, 22 Jul 2023 06:15 PM (IST)Updated: Sat, 22 Jul 2023 06:15 PM (IST)
बैंक का नेट एनपीए 0.40 प्रतिशत जून तिमाही में हो गया है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Kotak Mahindra Bank Q1 results 2024: देश के निजी क्षेत्र के चौथे सबसे बड़े बैंक कोटक महिंद्रा बैंक की ओर से शनिवार को वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। जून तिमाही में बैंक का मुनाफा 67 प्रतिशत बढ़कर 3,452 करोड़ रुपये हो गया है। यह पिछले साल समान अवधि में 2,071 करोड़ रुपये था।

कंसोलिडेटेड आधार पर बैंक का मुनाफा 51 प्रतिशत बढ़कर 4,150 करोड़ रुपये हो गया है। इसमें ब्रोकरेज, बैंकिंग, वैल्थ मैनेजमेंट और इंश्योरेंस बिजनेस को शामिल किया जाता है। वहीं, बैंक का ऑपरेटिंग मुनाफा जून तिमाही में 4,950 करोड़ रुपये पर रहा है। यह पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 2,783 करोड़ रुपये था।

ब्याज से आय में हुई बढ़ोतरी

नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) पहली तिमाही में 33 प्रतिशत बढ़कर 6,234 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 4,697 करोड़ रुपये पर थी। जून तिमाही में एनआईएम 5.57 प्रतिशत पर रहा है।

बैंक की फीस और सर्विसेज से आय 20 प्रतिशत बढ़कर 1,827 करोड़ रुपये रही है, CASA रेश्यो 49 प्रतिशत पर बना हुआ है।

19 प्रतिशत रही क्रेडिट ग्रोथ

बैंक के क्रेडिट ग्रोथ में 19 प्रतिशत की बढ़त हुई है और यह जून तिमाही में 3,37,031 करोड़ रुपये पर रही है। अनसिक्योर्ड रिटेल एडवांस बढ़कर 10.7 प्रतिशत हो गया है जो कि पहले 7.9 प्रतिशत था।

NPA में आई गिरावट

बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है और ग्रॉस एनपीए घटकर 1.77 प्रतिशत हो गया है, जो कि पहले 2.24 प्रतिशत था। बैंक का नेट एनपीए घटकर 0.40 प्रतिशत रह गया है जो कि पहले 0.62 प्रतिशत था। प्रोविजन कवरेज रेश्यो 78 प्रतिशत था।

 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.