32 रुपये वाला यह सरकारी बैंक शेयर फिर जाएगा 60 के पार, तोड़ेगा अपना रिकॉर्ड? एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह
UCO Bank Share Target Price सरकारी बैंकों के शेयरों में पिछले 2 दिनों से तेजी का सिलसिला जारी है। इस बीच नंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के एनालिस्ट ने निवेशकों को यूको बैंक के शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। फिलहाल यह बैंक शेयर 32.54 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
नई दिल्ली। सरकारी बैंक शेयरों में 30 जून को जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली है। एसबीआई, पीएनबी, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र समेत अन्य पीएसयू बैंक शेयर साढ़े 4 फीसदी तक चढ़ गए। आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के एनालिस्ट ने निवेशकों को यूको बैंक के शेयरों (UCO Bank Shares Recommendation) पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस सरकारी बैंक के शेयरों में आने वाले कुछ दिनों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।
पिछले दो कारोबारी सत्रों में यूको बैंक के शेयर 8 फीसदी तक चढ़ गए हैं। फिलहाल, यह बैंक शेयर 32.54 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
UCO बैंक शेयर टारगेट प्राइस
आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज में इक्विटी रिसर्च में सीनियर मैनेजर, जिगर एस पटेल ने कहा कि UCO BANK ने वीकली चार्ट पर एक बुलिश एनगल्फिंग पैटर्न बनाया है, जो कि संभावित उलटफेर का एक मजबूत संकेत है। शेयर में जारी इस प्राइस एक्शन से बड़ी तेजी की संभावना है।
यूको बैंक के शेयर ऊपर की ओर ₹37–38 तक जा सकते हैं। वहीं, ₹29 के स्तर पर शेयरों का मजबूत सपोर्ट है। यूको बैंक का 52 वीक हाई प्राइस 60.68 रुपये है जबकि निचला स्तर 26.81 रुपये है। वहीं, इस सरकारी बैंक के शेयर का ऑलटाइम हाई 70 रुपये है।
सरकारी बैंकों का NPA लगातार घटा
27 जून को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक की थी। इसके बाद पीएसयू बैंकों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बैठक में वित्त मंत्री ने बैंकों को ज्यादा से ज्यादा लोन बांटने को कहा। एनपीए लगातार घटने से सरकारी बैंकों की एसेट क्वालिटी में सुधार आया है। वित्त वर्ष 2025 के मार्च तक शुद्ध एनपीए घटकर 0.52 प्रतिशत रह गया है।
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! महंगाई से मिला छुटकारा, इतना सस्ता हो गया LPG Cylinder की कीमत
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।