कैंसर के इलाज से जुड़े इंजेक्शन को मंजूरी मिलने के बाद भागा इस दवा कंपनी का शेयर, एक दिन में 10% चढ़ा
Alembic Pharma Shares एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स को अमेरिकी ड्रग्स कंट्रोलर डिपार्टमेंट से एक अहम इंजेक्शन के लिए मंजूरी मिल गई है जो गंभीर किस्म के कैंसर के इलाज के लिए तैयार किया गया है। इस खबर के बाद इस फार्मा शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ गई है।
नई दिल्ली। अमेरिका के ड्रग्स कंट्रोलर से एक इंजेक्शन को मंजूरी मिलने के बाद एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स (Alembic Pharmaceuticals Shares) के शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ गई। दरअसल, कंपनी को डोक्सोरूबिसिन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन के लिए यूएसएफडीए का अप्रूवल मिल गया है। एलेम्बिक फार्मा के शेयर 989 रुपये के स्तर पर खुले और 1107 रुपये का हाई लगाकर, 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 1039 रुपये पर बंद हुए।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे डॉक्सोरूबिसिन हाइड्रोक्लोराइड लिपोसोम इंजेक्शन के लिए दिए गए दवा आवेदन को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से अंतिम मंजूरी मिल गई है।"
52 वीक हाई के करीब पहुंचा शेयर
एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स के शेयर इस बड़ी तेजी के साथ 52 सप्ताह के हाई के करीब पहुंच गए हैं। 09 अक्टूबर, 2024 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,296.15 रुपये को छुआ था और 03 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के लोअर लेवल 725.60 रुपये को टच किया था।
फिलहाल, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से करीब 15 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर से 48 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है। इस फार्मा कंपनी का बाजार पूंजीकरण 21,108.91 करोड़ रुपये है।
इस फार्मा शेयर ने पिछले एक साल में 10 फीसदी रिटर्न दिया है जबकि 5 साल में महज 13 फीसदी रिटर्न डिलीवर किया है। हालांकि, लंबी अवधि में यह मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है, क्योंकि इसने 2100% रिटर्न दिया है।
क्यों अहम है ये इंजेक्शन
यह इंजेक्शन ओवेरियन कैंसर, एड्स से संबंधित कापोसी सारकोमा और मल्टीपल मायलोमा के उपचार के लिए संकेतित है। कंपनी को यूएसएफडीए से कुल 224 एएनडीए अनुमोदन (201 अंतिम अनुमोदन और 23 अनंतिम अनुमोदन) प्राप्त हुए हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।