multibagger stock: पांच साल से हर साल 60% रिटर्न, 150 से 7000 रुपये पर आया भाव; आपने भी खाई होगी इसकी आइसक्रीम
Vadilal Industries Ltd Share इस आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी का नाम वाडीलाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड है जिसके शेयरों का CAGR 59.39% है यानी इस कंपनी के शेयरों का पिछले 5 साल का औसत रिटर्न 60 फीसदी है। 14 साल पहले इस कंपनी के शेयरों का प्राइस 150 रुपये के करीब था।

नई दिल्ली। शेयर बाजार में एक स्टॉक पिछले 5 सालों से लगातार औसत 60% रिटर्न देते आ रहा है। खास बात है कि यह किसी बड़ी कंपनी का नहीं, बल्कि एक आइसक्रीम कंपनी का स्टॉक है। इस शेयर का नाम वाडीलाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड है, जिसका CAGR 59.39% है यानी इस कंपनी के शेयरों का पिछले 5 साल का औसत रिटर्न 60 फीसदी है।
वाडीलाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों का मौजूदा प्राइस 5537 रुपये है। पिछले 6 महीनों में यह शेयर 38 फीसदी रिटर्न डिलीवर कर चुका है। एक वक्त ऐसा भी था जब इस कंपनी के शेयर महज 150 रुपये में मिल रहे थे। इस शेयर का लाइफ टाइम हाई 7398 रुपये है।
मल्टीबैगर रिटर्न
वाडीलाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों ने अधिकतम अवधि में 3200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। जून 2011 में इस कंपनी के शेयरों का भाव 160 रुपये और अब कीमत 5500 रुपये के पार चली गई है। वाडीलाल इंडस्ट्रीज ने मार्च 2025 तिमाही के नतीजे पिछले महीने पेश किए थे। हालांकि, इसमें कंपनी के मुनाफे में गिरावट देखने को मिली। कंपनी का कुल मार्केट कैप 3978 करोड़ रुपये है।
क्या है कंपनी का कारोबार
वाडीलाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड मुख्य रूप से आइसक्रीम, फ्रोजन डेसर्ट और प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स बनाती है। भारत में इस ब्रांड की आइसक्रीम बेहद मशहूर हैं। कंपनी भारत में बिक्री के अलावा अपने प्रोडक्ट्स का विदेशों में भी निर्यात करती है। कंपनी का देशभर में स्ट्रॉन्ग डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।