सिर्फ 30 रुपये में मिल रहा इस सरकारी बैंक का शेयर, दिखा चुका 50% गिरावट, जानिए क्या ये खरीदारी का मौका
UCO Bank Share एक साल के अंदर यह पब्लिक सेक्टर का बैंक शेयर 46 फीसदी तक टूटकर 30 रुपये के स्तर पर आ गया है। इस बैंक के शेयरों का 52 वीक हाई 60.68 रुपये है और एक साल का निचला स्तर 26.81 रुपये है। फिलहाल यह शेयर अपने 52 सप्ताह के निचले लेवल के पास 29.96 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

नई दिल्ली। बैंक शेयरों में पैसा लगाना निवेशक पसंद करते हैं। पिछले कुछ सालों में सरकारी और प्राइवेट बैंकों के स्टॉक्स ने अच्छा रिटर्न दिया है। इनमें यूको बैंक का (UCO Bank Share) शेयर भी शामिल है, जिसने पिछले 5 सालों में करीब 129% रिटर्न दिया है। हालांकि, एक साल में यह सरकारी बैंक 46 फीसदी तक टूटकर 30 रुपये के स्तर पर आ गया है। यूको बैंक के शेयरों का 52 वीक हाई 60.68 रुपये है और एक साल का निचला स्तर 26.81 रुपये है। फिलहाल, यह सरकारी बैंक शेयर अपने 52 सप्ताह के निचले लेवल के पास 29.96 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
कैसे रहे बैंक के Q4 रिजल्ट
पिछले महीने यूको बैंक ने मार्च चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जिसमें कंपनी ने बिजनेस, प्रॉफिट और एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर मजबूत ग्रोथ डिलीवर की। बैंक का कुल बिजनेस (साल दर साल आधार पर) 14 फीसदी बढ़कर 5,13,527 करोड़ रुपये रहा।
बैंक ने चौथी तिमाही में 652 करोड़ रुपये का मुनाफा पोस्ट किया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 526 करोड़ से 24 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1699 करोड़ रुपये रहा।
ग्रॉस एनपीए और नेट एनपीए रेशियो में सुधार के चलते बैंक की एसेट क्वालिटी में भी मजबूती देखने को मिली। बैंक का ग्रॉस एनपीए 2.69% रहा, जबकि नेट एनपीए 0.50% रहा। बता दें कि यूको बैंक समेत सभी पब्लिक सेक्टर के बैंकों में पिछले एक साल के अंदर काफी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, अब निचले स्तरों से खरीदारी देखने को मिल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।